CG Election : भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक...लेकिन आज जारी नहीं होगी छत्तीसगढ़ के प्रत्याशियों की सूची, जानिए क्यों

CG Election : भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक...लेकिन आज जारी नहीं होगी छत्तीसगढ़ के प्रत्याशियों की सूची, जानिए क्यों
X
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सिर्फ मध्य प्रदेश को लेकर ही चर्चा की जाएगी। आज की मीटिंग में छत्तीसगढ़ पर बातचीत नहीं की जाएगी।...पढ़े पूरी खबर

रायपुर- तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। इस बैठक में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान को लेकर मंथन किया जाना है। बीजेपी मुख्यालय मे आज शाम को ये बड़ी बैठक होगी। लेकिन भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सिर्फ मध्य प्रदेश को लेकर ही चर्चा की जाएगी। आज की मीटिंग में छत्तीसगढ़ पर बातचीत नहीं की जाएगी।

बता दें, विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए प्रत्याशियों के चयन के लिए प्रदेश प्रभारी श्री माथुर (Om Mathur) के अलावा प्रदेश के शीर्ष नेता भी शामिल होने वाले थे। सूत्रों के मुताबिक प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, पूर्व सीएम रमन सिंह (Dr. Raman Singh), प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (Arun Sao) इस बैठक में शामिल होने वाले थे। ये सभी नेता आज परिवर्तन यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दंतेवाड़ा गए थे। परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के बाद ये सभी नेता जगदलपुर से चार्टेड प्लेन में सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना होने वाले थे।

Tags

Next Story