CG Election : 4 विधानसभा सीटों पर 15 से अधिक प्रत्याशी मैदान पर, इन मतदान केंद्रों में लगेंगी 2-2 ईवीएम मशीनें

रायपुर। विधानसभा चुनाव (assembly elections)के दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन (nomination )वापसी का गुरुवार को अंतिम दिन था। रायपुर जिले (Raipur district)के सातों विधानसभा सीटों से नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद शेष बचे 156 में से 34 प्रत्याशियों (candidates)ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इसके बाद विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की संख्या घटकर 122 हो गई है। प्रत्याशियों की संख्या के अनुसार मतदान केंद्रों में ईवीएम मशीनों की व्यवस्था होनी है।
इसके अनुसार 4 विधानसभा ऐसे है, जहां प्रत्याशियों की संख्या 15 से अधिक है, जबकि एक ईवीएम मशीन में सिर्फ 15 प्रत्याशियों के नाम के बैलेट-बटन होते है, जिसे दबाकर उनमें से किसी एक को वोट दिया जाता है। 16 नंबर का बटन नोटा का होता है। ऐसे में 15 से अधिक प्रत्याशियों वाले विधानसभा सीटों पर वोटिंग के लिए एक की जगह दो ईवीएम मशीन का उपयोग किया जाएगा।
इन विधानसभा सीटों पर 15 से अधिक प्रत्याशी मैदान पर
नामांकन वापसी के बाद रायपुर पश्चिम में सर्वाधिक 26 धरसींवा और रायपुर ग्रामीण में 18 एवं रायपुर दक्षिण में 22 प्रत्याशी मैदान में है। इन चारों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में वोटिंग के लिए अब 2-2 ईवीएम मशीनों का उपयोग किया जाएगा।
इन विधानसभा सीटों में 15 से कम प्रत्याशी
रायपुर उत्तर में 14, आरंग में 11 एवं अभनपुर विधानसभा सीट के लिए 13 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन तीनों विधानसभा के मतदान केंद्रों में वोटिंग के लिए 1-1 ईवीएम मशीन का ही उपयोग किया जाएगा।
चुनाव के लिए 10620 ईवीएम मशीन तैयार
जिले के सातों विधानसभा सीटों पर होने वाले वोटिंग के लिए 10620 ईवीएम मशीनें तैयार हैं। इनमें से ज्यादा मशीनों का उपयोग अब उन 4 विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में उपयोग होगा, जहां प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा होने के कारण 2-2 ईवीएम मशीन का उपयोग होना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS