CG Election : कई गांवों में सांसद ने किया भूमिपूजन...कहा- भाजपा हर वर्ग का रखती है ध्यान

CG Election : कई गांवों में सांसद ने किया भूमिपूजन...कहा- भाजपा हर वर्ग का रखती है ध्यान
X
कई गांवों में जाकर सांसद सुनील ने विकास कार्यों का लोकर्पण किया और भूमिपूजन भी किया।...पढ़े पूरी खबर

डागेश यादव/आरंग- विधानसभा चुनाव से पहले कई गांवों में जाकर सांसद सुनील सोनी विकास कार्यों का लोकर्पण किया और भूमिपूजन भी किया। इस दौरान भाजपा पधाधिकारियों के सेत ग्रमीणों काफी उत्साह में नजर आए।

बता दें, राधा कृष्ण मंदिर में भवन लोकार्पण और सामुदायिक भवन लोकार्पण किया गया। इस दौरान सासंद सोनी ने कहा कि, केंद्र की भाजपा सरकार सभी वर्गो का ध्यान रखती है। हमेशा से प्रयास रहता है कि, अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की हर योजनाएं पहुंच सके और जनता उसका लाभ उठा सके, उस वक्त सभी गांव के उपस्थित आम जनता ने छत्तीसगढ़ में और केंद्र में भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प लिया।





Tags

Next Story