CG Election : केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तय हुए नाम...कांग्रेस नहीं काटेगी किसी का टिकट...कुछ सीटों का फैसला आलाकमान पर छोड़ा

CG Election : केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तय हुए नाम...कांग्रेस नहीं काटेगी किसी का टिकट...कुछ सीटों का फैसला आलाकमान पर छोड़ा
X
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि, कांग्रेस किसी भी मंत्री का टिकट छत्तीसगढ़ में नही काटेगी, सभी मंत्री चुनावी मैदान में एक बार फिर नजर आएंगे...पढ़े पूरी खबर

रायपुर- दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, मिजोरम में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई है। कांग्रेस ने अब तक प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है। मीटिंग में शामिल होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि, 15 अक्टूबर तक लिस्ट जारी कर दी जाएगी। सूत्रों के अनुसार, सीएम और कैबिनेट के सभी मंत्री, विधानसभा स्पीकर सभी के नाम केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में क्लियर कर लिए गए हैं।

बता दें, सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि, कांग्रेस किसी भी मंत्री का टिकट छत्तीसगढ़ में नही काटेगी, सभी मंत्री चुनावी मैदान में एक बार फिर नजर आएंगे। कुछ सीटों पर एक से ज्यादा उम्मीदवार होने की वजह से अब इन सीटों पर उम्मीदवारों का फैसला कांग्रेस आलाकमान पर छोड़ा गया है। वहीं पितृ पक्ष के बाद कांग्रेस अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी।

कब होगा मतदान ?

छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरणों का 20 सीटों पर मतदान होगा, दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 सीटों पर मतदान होगा। वहीं मध्य प्रदेश में एक चरण में ही चुनाव होंगे। यहां पर 17 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को मतगणना होगी।

Tags

Next Story