CG Election : नेताम की नई पार्टी का नाम हमर राज, 50 सीटों पर प्रत्याशी उतारने तैयार हुआ पैनल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आदिवासी नेता अरविंद नेताम (Arvind Netam)आदिवासी समाज (tribal society)की पार्टी का नाम हर राज पार्टी हो सकता है। पार्टी ने पंजीयन के लिए यही नाम पेश किया है। पार्टी को अब रजिस्ट्रेशन का इंतजार है। अरविंद नेताम ने हरिभूमि (Haribhoomi) से चर्चा में कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उनकी पार्टी का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। पार्टी ने प्रदेश की करीब 50 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी में पैनल तैयार कर लिया है।
बसपा के साथ गठजोड़ की तैयारी
अरविंद नेताम की पार्टी बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party)से गठजोड़ करने की तैयारी में है। श्री नेताम का कहना है कि अभी सीटों पर बात नहीं बन पाई है। जो भी बात हुई है उसमें कुछ न कुछ अड़ेगा आया है। इसके साथ ही सीपीएम से गठजोड़ की संभावना बनी हुई है। माना जा रहा है कि बसपा और हमर राज पार्टी के साथ आने से एससी एसटी वोटरों पर इसका असर पड़ेगा। राज्य में 10 सीटें एससी के लिए आरक्षित हैं। इसके अलावा कई अन्य सीटों पर एससी समुदाय के वोटर प्रभावी हैं। दोनों पार्टियों के गठजोड़ से माना जा रहा है कि कांग्रेस पर प्रभाव पड़ सकता है। यह प्रभाव कितना असर डालेगा ये अभी साफ नहीं है।
भानुप्रतापपुर उपचुनाव में किया था प्रयोग
अरविंद नेताम ने छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के एक गुट के रूप में पिछले कुछ समय से काम करना शुरू किया है। उनकी यह पार्टी पूरी तरह से आदिवासी समाज की पार्टी के रूप में काम कर रही है। पार्टी का सामाजिक आधार मजबूत है, वजह ये है कि राज्य में अनुसूचित जनजाति (एसटी) की संख्या 32 प्रतिशत है। छत्तीसगढ़ में एसटी के लिए 29 सीटें आरक्षित हैं। खास बात ये है कि आरक्षित सीटों के अलावा भी कई अन्य सीटें ऐसी हैं, जहां आदिवासी मतदाताओं की संख्या प्रभावी है। अरविंद नेताम ने बताया कि आदिवासी समाज ने कुछ समय पहले हुए भानुप्रतापपुर विधानसभा चुनाव में प्रयोग के तौर पर एक प्रत्याशी उतारा था, जिसे 16 प्रतिशत वोट मिले।
कांग्रेस सरकार के खिलाफ पार्टी
अरविंद नेताम लंबे समय से कांग्रेस की राजनीति से जुड़े रहे हैं, लेकिन अब उनकी पार्टी कांग्रेस के खिलाफ ही मुकाबले में है। श्री नेताम कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस के कारण ही चुनाव मैदान पर है। पार्टी का एजेंडा जल, जंगल जमीन है। यही नहीं, पार्टी का मानना है कि कांग्रेस ने पेसा कानून के खिलाफ काम किया है और पेसा कानून को कमजोर करने का काम किया है। आदिवासियों को उनके संवैधानिक अधिकार से कांग्रेस ने वंचित किया है।
सभी एसटी सीटों पर प्रत्याशी होंगे
अरविंद नेताम ने बताया कि उनकी पार्टी राज्य में एसटी के लिए आरक्षित सभी 29 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। इसके साथ ही उन सीटों पर भी प्रत्याशी उतारे जाएंगे जहां एसटी वोटरों की संख्या अधिक है। श्री नेताम ने कहा कि हमने करीब 50 सीटों पर प्रत्याशियों का पैनल तैयार कर लिया है, लेकिन नाम अभी जारी नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी जबकि बड़ी पार्टियां नाम घोषित नहीं कर रही हैं, तो हम कैसे प्रत्याशियों के नाम जाहिर कर सकते हैं। पार्टी उन लोगों को टिकट देगी जो आदिवासी समाज के लिए 20 साल से काम कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS