CG Election : मतगणना से पहले नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का दावा- जनता के आशीर्वाद से भाजपा सरकार बना रही है...

CG Election : मतगणना से पहले नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का दावा- जनता के आशीर्वाद से भाजपा सरकार बना रही है...
X

रायपुर- विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले भाजपा हो या कांग्रेस दोनों पार्टियां जीत का दावा कर रही है। प्रचार-प्रसार खत्म होने के बाद से ट्वीटर वार चल रहा था और अब एग्जिट पोल आने के बाद प्रदेश में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। हालांकि 3 दिसंबर को चुनाव के परिणाम आएंगे, जिसमें पता चलेगा की किसकी सरकार आ रही है।

पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी- नारायण चंदेल

एग्जिट पोल को लेकर भाजपा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (Narayan Chandel) ने कहा कि, प्रदेश में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। हमारा आकलन है और स्पष्ट मत है की छत्तीसगढ़ की जनता का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को मिला है। प्रदेश में स्पष्ट बहुमत के साथ में भाजपा की सरकार बनेगी। यह जो सर्वे है, वह मात्र आकलन है। इसलिए प्रदेश की जनता भूपेश सरकार की विदाई चाहती है।


Tags

Next Story