CG Election : दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रकिया जारी...रायपुर जिले के सभी कांग्रेस प्रत्याशी आज करेंगे नामांकन दाखिल...सीएम भी रहेंगे मौजूद

CG Election : दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रकिया जारी...रायपुर जिले के सभी  कांग्रेस प्रत्याशी आज करेंगे नामांकन दाखिल...सीएम भी रहेंगे मौजूद
X
विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की नामांकन प्रकिया जारी है। ऐसे में रायपुर जिले के सभी कांग्रेस प्रत्याशी आज नामांकन दाखिल करने वाले हैं...इस दौरान सीएम बघेल उपस्थित रहेंगे...पढ़े पूरी खबर

रायपुर- विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की नामांकन प्रकिया जारी है। ऐसे में रायपुर जिले के सभी कांग्रेस प्रत्याशी आज नामांकन दाखिल करने वाले हैं। सुबह 10 बजे सभी विधानसभा के प्रत्याशी गांधी मैदान पहुंचेंगे। यहां पहुंचकर रायपुर दक्षिण, उत्तर, पश्चिम, ग्रामीण, धरसीवा, आरंग, अभनपुर के प्रत्याशी नामांकन भरेंगे। सीएम भूपेश बघेल के साथ सभी उम्मीदवार नामांकन भरने जाएंगे। इस दौरान सीएम जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

तीसरे दिन 100 नामांकन पत्र दाखिल...

आपको बता दें, दूसरे चणर के लिए तीसरे दिन 100 नामांकन पत्र हुए दाखिल किए गए हैं। 70 विधानसभा क्षेत्र के लिए 113 अभ्यर्थियों ने 164 नामांकन पत्र भरे हैं। रायपुर ग्रामीण विस क्षेत्र में 6 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। दूसरे चरण के चुनाव के लिए 30 अक्टूबर तक अभ्यर्थी नामांकन भर सकते हैं। वहीं 31 अक्टूबर को नामांकन पत्र की संविक्षा होगी, 2 अक्टूबर को नाम वापसी की अंतिम तारीख रखी गई है।

Tags

Next Story