CG Election : रूठे अपनों को मनाने मंडल पदाधिकारियों ने कसी कमर, अनुज शर्मा को प्रत्याशी बनाए जाने पर दिखी थी नाराजगी

हेमंत वर्मा/धरसींवा- विधानसभा चुनाव (Assembly Election) 2023 की बिगुल बज गया है और इसी के साथ सियासत भी तेज हो गई है। शुक्रवार को धरसींवा विधानसभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravisankar Prasad) का आए हुए थे। जहां सम्भावित उम्मीदवार भाजपा प्रत्याशी अनुज शर्मा के टिकट पर नाराजगी जाहिर की थी। टिकट की घोषणा के बाद से लगातार प्रत्याशी अनुज शर्मा (Anuj Sharma) का विरोध कर रहे थे और पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल के फार्महाऊस में भाजपा के दो गुटों ने शक्ति प्रदर्शन किया था। हलांकि पूर्व केंद्रीय मंत्री ने इसे सामान्य ढंग से लेकर सब ठीक हो जायेगा कहा था। अब इस मामले को भाजपा मण्डल ने संभाल लिया है और बागडोर अपने हाथ में ले ली है।

डैमेज कंट्रोल के लिए की बैठक...
धरसीवां विधानसभा क्षेत्र से फिल्म अभिनेता अनुज शर्मा (Anuj Sharma) को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके विरोध में लगातार प्रदर्शन हो रहे थे। ऐसे में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद छत्तीसगढ़ दौरे पर रहे और डैमेज कंट्रोल के लिए बैठक आयोजित की गई। खरोरा भाजपा कार्यालय में खरोरा मंडल और धरसीवां मंडल के भाजपा कार्यकर्ता भारी संख्या में इकट्ठे हुए और केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर सांसद सुनील सोनी और प्रत्याशी अनुज शर्मा भी उपस्थित थे और भारी संख्या में उपस्थित भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच धरसीवां प्रत्याशी को लेकर विवाद की स्थिति भी बनी रही। वहीं डैमेज कंट्रोल करते हुए एक सवाल पर पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, सारे अपने लोग हैं, विरोध जैसा कुछ नहीं है। भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी जी के चेहरे पर चुनाव लड़ती है, ऐसे में प्रत्याशी कौन है, इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता।
विरोध के बीच अनुज का जनसम्पर्क तेज...
धरसींवा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी अनुज शर्मा (Anuj Sharma) का जिस ढंग से विरोध हो रहा है। उससे जनता और मतदाता पूरी तरीके से अनजान है और यंहा विरोध का स्वर सम्भावित प्रत्याशियों की तरफ से किया जा रहा है और हा दबे पांव अब पार्टी की हन्टर न चल जाए। जिससे अब मण्डल अध्यक्षों की टीम भी प्रत्याशी के समर्थन में खुल कर सामने आ रहे हैं। अब ऐसा लग रहा है कि, पार्टी के शीर्ष नेताओं ने अनुशासन की बागडोर संभाल ली है और प्रत्याशी के समर्थन में निकल उतर आए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS