CG Election : सियासी घमासान, मोदी कल आएंगे बस्तर और कांग्रेस ने कर दिया बंद का ऐलान

CG Election : सियासी घमासान, मोदी कल आएंगे बस्तर और कांग्रेस ने कर दिया बंद का ऐलान
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi')के 3 अक्टूबर के जगदलपुर (Jagdalpur.)दौरे से पहले सियासत शुरू हो गई, है। कांग्रेस ने श्री मोदी के जगदलपुर दौरे का विरोध करते हुए उस दिन बस्तर बंद की घोषणा की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने नगरनार स्टील प्लांट को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। पढ़िए पूरी खबर ...

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel)ने राजीव भवन (Rajiv Bhawan)में संवाददाताओं से कहा, अभी प्रधानमंत्री लगातार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं और कल बिलासपुर (Bilaspur)आए थे और झूठ परोसकर गए। धान खरीदी में छत्तीसगढ़ को एक लाख करोड़ देने की बात की। अब कहते हैं एक- एक दाना खरीदेंगे। मैं धान का बोनस देना चाहता हूं और केंद्र सरकार मना करती है। रेलवे में राशि देने की बात करते हैं और 24 ट्रेनें बंद कर दी। किसी प्रदेश में इतनी ट्रेनें रद्द नहीं हुई। मुख्यमंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री कहते हैं कि हम सबको आवास देंगे। जबकि हमने आर्थिक सर्वेक्षण कराया तो 10 लाख लोगों के पास आवास ही नहीं मिला। प्रधानमंत्री अक् टूबर को 3 दोबारा छत् तीसगढ़ आ रहे हैं, इसलिए उनसे मांग है कि वह आवास योजना की केंद्रांश राशि जारी करें।

भाजपा के विधायक भी दें साथ

मुख्यमंत्री ने कहा, विधानसभा में हमने सर्व समिति के साथ यह प्रस्ताव पास किया था कि नगरनार को राज्य सरकार को संचालित करने दिया जाए उस समय भाजपा के विधायकों ने साथ दिया था। मैं उनसे भी कहूंगा कि इस वक्त भी वह साथ दें और पीएम मोदी से बस्तर के हित में नगरनार को निजी हाथों में ना जाने देने की अपील करें। उन्होंने कहा, आदिवासियों ने अपनी जमीन एनएमडीसी को दी थी किसी निजी संस्थान के लिए नहीं। उनके पुनर्वास और नौकरी की हम मांग लगातार रखते हैं।एनएमडीसी ने अस्पताल खोलने का वादा किया था, जो कि पूरा नहीं हुआ। पीएम आ रहे हैं तो बस्तर की जनता के लिए आदिवासियों के लिए एम्स खोलने की घोषणा करें।

पीएम मोदी जुमलेबाज

मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को जुमेलबाज बताते हुए कहा, मोदी गारंटी यही है कि वे जुमलेबाज हैं। आए हैं तो जुमला फेंक कर जरूर जाएंगे। उन्होंने पहले भी कई गारंटी दी है। उनमें से महंगाई से मुक्ति की भी एक गारंटी थी। नीति आयोग की रिपोर्ट में गोबर खरीदी की तारीफ होती है और बिलासपुर में आकर वो कह रहे हैं कि घोटाला हो गया। रमन सिंह की •बात सुन लें। वह कहते थे कि एक साल कमीशन खोरी करना बंद कर दे तो विकास होगा। पीएससी घोटाला की जांच की बात करते हैं और झीरम की एनआईए की जांच अभी तक नहीं कर पाए।

नगरनार स्टील प्लांट बेचने के विरोध में कल बस्तर बंद - बैज

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि मोदी सरकार अपने मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए नगरनार स्टील प्लांट बेच रही है। इसके विरोध में 3 अक्टूबर को बस्तर बंद रहेगा। यहां की जमीन छत्तीसगढ़ के किसानों की जमीन है। यहां के आदिवासी किसानों ने इसी शर्त पर अपनी जमीन थी कि इस प्लांट का संचालन एनएमडीसी करें। उन्होंने कहा, यहां के किसानों के मुआवजा के लिए हम लगातार लड़ाई लड़ते रहे। हमने पत्र लिखा था कि इनको पुनर्वास किया जाए, नौकरी दी जाए। एनएमडीसी का मुख्यालय जगदलपुर खोला जाए। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री सबसे पहले आश्वस्त करें कि नगरनार स्टील प्लांट निजी हाथों में नहीं बिकेगा। राज्य सरकार इस नगरनार स्टील प्लांट को संचालित करने में सक्षम है। लेकिन केंद्र सरकार ने इस प्लांट को निजी हाथों को सौंपने के लिए ऐसा टेंडर बनाया है कि इसमें राज्य सरकार भाग नहीं ले सकती है।

मोदी की सभा में जनता को जाने से रोक रहे हैं - साव


प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जगदलपुर दौरे पर कांग्रेस के बस्तर बंद के आव्हान को ओछी राजनीति और सत्ता का दुरुपयोग करार देते हुए कहा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज प्रदेश की जनता को प्रधानमंत्री की सभा में जाने से रोक रहे हैं। यह लोकतंत्र पर कांग्रेस की तानाशाही है. जिसे बस्तर और छत्तीसगढ़ की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर पलटवार करते हुए कहा,परिवर्तन यात्रा को पूरे प्रदेश में मिले अपार जनसमर्थन से कांग्रेस की नींद उड़ गई है। मुख्यमंत्री बेसिरपैर की बातें कर रहे हैं, तो उनके कठपुतली प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी समाज को आपस में लड़ाने का काम कर रहे हैं।

Tags

Next Story