CG Election : पिछले चुनाव के प्रमुख वादों को और ज्यादा बढ़ाकर सत्ता पाने की तैयारी

CG Election : पिछले चुनाव के प्रमुख वादों को और ज्यादा बढ़ाकर सत्ता पाने की तैयारी
X
दोनों की दलों ने पिछले चुनाव यानी वर्ष 2018 के चुनाव से इस बार ज्यादातर घोषणाएं अलग की है तो कई पुराने वादे को ज्यादा बढ़ाकर अमल में लाकर सत्ता में आने की कवायद की है। मसलन धान, बोनस, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं शामिल हैं। पढ़िए पूरी खबर...

देवीलाल साहू - भिलाई। विधानसभा चुनाव 2023 (assembly elections 2023)का घोषणा पत्र कांग्रेस (Congress)ने रविवार को जारी कर दिया। दो दिन पहले यानी शुक्रवार को भाजपा (BJP)ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh assembly elections)की घोषणा पत्र (manifesto)जारी किया था। दोनों की दलों ने पिछले चुनाव यानी वर्ष 2018 के चुनाव से इस बार ज्यादातर घोषणाएं अलग की है तो कई पुराने वादे को ज्यादा बढ़ाकर अमल में लाकर सत्ता में आने की कवायद की है। मसलन धान, बोनस, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

कांग्रेस : पिछली बार की तरह गांव और किसानों पर फोकस

कांग्रेस पार्टी ने वर्ष 2018 में कर्ज माफी की घोषणा कर भाजपा से सत्ता छीनी थी। इस बार भी यही पैतरा अपनाया है। धान खरीदी वर्ष 2018 में प्रति एकड़ 15 क्विंटल व बोनस दो साल का बकाया, वर्ष 2023 में प्रति एकड़ 20 क्विंटल व धान की कीमत 3200 रुपए प्रति क्विंटल, बिजली, वर्ष 2018 में हॉफ बिजली, वर्ष 2023 में 200 यूनिट तक बिजली फ्री शिक्षा वर्ष 2018 में शिक्षा का अधिकार को पूर्व माध्यमिक से बारहवी तक बढ़ाया, सभी सरकारी स्कूलों व कॉलेजों में केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा, तेंदूपत्ता बोनस वर्ष 2018 में 4000 रुपए प्रति मानक बोरे खरीदी, वर्ष 2021 में 6000 रुपए और 4 हजार रुपए सालाना बोनस, वर्ष 2023• में भूमिहीनों को 10 हजार रुपए हर साल देंगे, वर्ष 2023 में 63 लघुवनोपजों की एमएसपी पर 10 रुपए प्रति किलो अतिरिक्त 17.5 लाख गरीब परिवार को आवास, दुर्घटनाओं पर मुफ्त इलाज, तिवरा खरीदी भी समर्थन मूल्य पर राज्य परिवहन व्यवसाय से जुड़े 66 हजार से अधिक वाहन मालिकों का बकाया 726 करोड़ का शाक्ति व ब्याज के कर्ज माफी, शहरी नगरीय निकायों में अंत्येष्टि के लिए लकड़ी देंगे। युवाओं को उद्योग व्यवसाय लोन में 50 प्रतिशत छूट, जातिगत जनगणना कराएंगे, महिला स्वसहायता समूहों का कर्ज माफी, दुर्घटनाओं का मुफ्त इलाज, सभी सरकारी स्कूल बनेंगे आत्मानंद स्कूल ।

भाजपा : बोनस का ऐलान, 3100 में धान खरीदी

21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी व 3100 रुपए में धान लेंगे। रिक्त शासकीय पदों पर 1 लाख लोगों की भर्ती, तेंदूपत्ता संग्रहण दर 5500 रुपए प्रति मानक बोरा व 4500 रुपए बोनस, चरण पादुका वितरण, आयुष्मान भारत योजना के तहज 10 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज पहले 5 लाख रुपए का था, 500 नए जन औषधि केंद्र खोलेंगे, नया रायपुर में सेंट्रल इनोवेशन हब से 6 लाख लोगों को रोजगार के अवसर, कॉलेज जाने के लिए मासिक ट्रैवल अलॉवंस, बीपीएल बालिकाओं के जन्म पर 1.50 लाख रुपए का आश्वासन प्रमाण पत्र, पंचायत स्तर पर 1.50 लाख बेरोजगारों की भर्ती, विवाहित महिला को 12 हजार रुपए वित्तीय सहायता, 18 लाख पीएम आवास, भूमिहीन खेतिहर मजदूर को हर साल 10 हजार रुपए, उद्यम क्रांति योजना में युवाओं को 50 प्रतिशत छूट के साथ ब्याजमुक्त लोन, गरीब महिला परिवार को 500 रुपए में गैस सिलेंडर, अयोध्या में श्रीराम लला दर्शन।

Tags

Next Story