CG Election : प्रधानमंत्री मोदी का रायगढ़ दौरा, पेंड्रा-अनूपपुर के लिए तीसरी रेल लाइन का करेंगे लोकार्पण...

CG Election : प्रधानमंत्री मोदी का रायगढ़ दौरा, पेंड्रा-अनूपपुर के लिए तीसरी रेल लाइन का करेंगे लोकार्पण...
X
प्रधानमंत्री मोदी जिंदल एयरपोर्ट पर भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से उतरेंगे, इसके बाद पेंड्रा रोड से अनूपपुर के लिए तीसरी रेल लाइन का लोकार्पण करेंगे...पढ़िए पूरी खबर

पेंड्रा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का दोपहर 2.15 बजे जिंदल एयरपोर्ट पर भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से उतरेंगे, पीएम हेलीकाप्टर से कोडातराई एयरस्ट्रिप पहुंचेंगे। कोडातराई एयरपोर्ट में सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान 6300 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। नौ जिलों में 50 बिस्तरों वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास करेंगे। साथ ही महत्वपूर्ण रेल परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके अलावा खरसिया से धर्मजयगढ़ तक 124 किलोमीटर की रेल लाइन का लोकार्पण भी करेंगे।

बता दें, पेंड्रा रोड से अनूपपुर (Pendra to Anuppur) तीसरी रेल लाइन का लोकार्पण किया जाएगा। 516 करोड़ रूपये की लागत से 50 किलोमीटर लंबी तीसरी रेल लाइन बनाने की योजना की जा रही है।छत्तीसगढ़ राज्य के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले और मध्यप्रदेश के अनूपपुर के बीच रेल कनेक्टिविटी को बढ़ाया जाएगा।

तीसरी रेल लाइन बनाने से क्या फायदा होगा...

यातायात सुगम होने से आदिवासी बाहुल्य कृषि प्रधान क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। छत्तीसगढ़ से कटनी के रास्ते उत्तर,पश्चिमी भारत तक जाने वाले यह महत्वपूर्ण रेल मार्ग हैं। इसलिए यहां पर रेल लाइन को बढ़ावा देना जरूरी है। वहीं धार्मिक और प्राकृतिक पर्यटन स्थलों के लिए यह क्षेत्र काफी प्रसिद्ध है। यानी यहां पर लोग घूमने के लिए आते है, पर्यटन स्थलों में आने वाले लोगों को सहुलियत मिलेगी।



Tags

Next Story