CG Election : महिला समृद्धि सम्मेलन में शामिल हुई प्रियंका गांधी...बोलीं- पीएम के दोस्त करोड़ों कमा रहे...किसान 27 रुपये कमाता है...

CG Election : महिला समृद्धि सम्मेलन में शामिल हुई प्रियंका गांधी...बोलीं- पीएम के दोस्त करोड़ों कमा रहे...किसान 27 रुपये कमाता है...
X
प्रियंका गांधी रायपुर एयपोर्ट से भिलाई के जयंती स्टेडियम में महिला समृद्धि सम्मेलन में शामिल होने पहुंची। सम्मेलन के मंच पर उनका गज माला के साथ स्वागत किया गया।...पढ़े पूरी खबर

भिलाई- राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) रायपुर एयपोर्ट से भिलाई के जयंती स्टेडियम (Jaynti Stadium) में महिला समृद्धि सम्मेलन में शामिल होने पहुंची। सम्मेलन के मंच पर उनका गज माला के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान प्रियंका ने सम्मेलन में स्व सहायता समूह की महिलाओं के साथ सेल्फी ली और लड़कियों के साथ सुआ नृत्य करती हुई नजर आईं। मंच पर प्रियंका के साथ प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, सीएम भूपेश, टीएस सिंहदेव, पीसीसी चीफ बैज के साथ कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।


बता दें, प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने समृद्धि सम्मेलन में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा पर महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही कहा कि, पीएम मोदी के उद्योगपति दोस्त करोड़ों कमा रहे हैं। लेकिन देश का किसान सिर्फ एक दिन में 27 रुपये कमाई करता है।

प्रियंका गांधी ने क्या-क्या कहा...

1) प्रियंका ने छत्तीसगढ़ में आकर बचपन की यादों को याद करते हुए और खेलते हुए कहा कि, मैंने बचपन में गिल्ली डंडा, पिट्टुल, कंचे सब खेला था। यहां की महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ा है।

2) पीएम मोदी 8-8 हजार करोड़ में हवाई जहाज खरीदते हैं...

3) जाति और सांप्रदायिकता के हिसाब से जो वोट मांगते हैं। उन्हें जवाब दीजिए...

4) गैस सिलेंडर और तेल की कीमतें इतनी बढ़ गई है कि गरीब पिस रहा है।

5) छत्तीसगढ़ का किसान बेहद खुश है...यहां पर खेती उन्हें आगे ले जा रही है और आय का साधन बन गई है। न्याय योजना के तहत किसानों को सबसे अधिक धान की कीमत मिल रही है।

6) पीएम मोदी यहां आकर धान खरीदी का श्रेय लेते हैं। अगर ऐसा है तो यूपी में कम कीमत में धान क्यों खरीद रहे हैं।

हर तीन महीने में किसानों को पैसा देते हैं...

महिला समृद्धि सम्मेलन में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी सांस्कृति योजना का ऐलान किया। इस योजना के तहत सांस्कृतिक, ऐतहासिक केंद्रों और पर्यटन स्थलों को बेहतर किया जाएगा। सीएम ने किसानों को लेकर कहा कि, हम हर तीन महीने में किसानों के खातों में पैसा डाल रहे हैं। एक बटन दवाते ही पैसा किसानों के पास चला जाता है। पहले से ही छत्तीसगढ़ में महिलाओं को बराबरी की जगह दी है। हमने बीपीओ, गारमेंट फैक्ट्री खोली है। हर परिवार को राशन कार्ड दिया है।

Tags

Next Story