CG Election : 2 सितंबर को राहुल और 8 को आएंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे...

CG Election : 2 सितंबर को राहुल और 8 को आएंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे...
X
कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची सितंबर के पहले हफ्ते में जारी कर सकती है। उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के दरमियान 2 सितंबर को राहुल और 8 सिंतबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं।...पढ़े पूरी खबर

रायपुर- बीजेपी के बाद अब कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची सितंबर के पहले हफ्ते में जारी कर सकती है। उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के दरमियान 2 सितंबर को राहुल गांधी और 8 सिंतबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं। बता दें, कांग्रेस महासचिव ने आज ही पॉलिटिकल अफेयर कमेटी और लोकसभा पर्यवेक्षकों की बैठक ली थी। जिसमें उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर बातचीत हुई थी। इस बैठक में सीएम बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, पीसीसी चीफ दीपक बैज शामिल थे।

75 सीट जीतने का किया दावा...

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, हमने 75 सीटों का लक्ष्य निर्धारित किया है। सभी मिलकर काम करेंगे तो 75 सीटें जीतना तय है। इसके लिए नेताओं और मंत्रियों को संकल्प शिविरों में शामिल होना चाहिए।

वेणुगोपाल ने दिए निर्देश...

लोकसभा ऑब्जर्वर्स की बैठक में महासचिव केसी वेणुगोपाल ने निर्देश देते हुए कहा कि, एक हफ्ते के अंदर सभी मंत्री अपना शेड्यूल पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को दें।

पहले सप्ताह तक कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची...

प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने पहील सूची को लेकर कहा कि, सितंबर के पहले सप्ताह तक कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची आ जाएगी। कांग्रेस सरकार के कामों के आधार पर हम 75 सीटें जीतेंगे। आज बैठक में 75 सीटों के लक्ष्य पर चर्चा हुई, दावेदारों की लिस्ट से पता चलता है कि, कांग्रेस के पक्ष में वोट आएंगे।

Tags

Next Story