CG Election : सभा, बैठक के बाद दिल्ली रवाना हुए राहुल...एयरपोर्ट पर रोक लिए गए कई मंत्री और सांसद...जानिए क्यों...

गौरव शर्मा/रायपुर- विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों का छग मे दौरा जारी है। इसी बीच कांग्रेस के दिग्गज भी लगातार यहां के दौरे पर आ रहे हैं। आज राहुल गांधी (Rahul Gandhi) नवा रायपुर के मेला ग्राउंड में आयोजित युवा मितान सम्मेलन में शामिल होने के लिए आए थे। युवाओं को संबोधित करने के बाद सांसद राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक ली, मीटिंग के बाद राहुल रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इसी बीच सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) के साथ स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट (Swami Vivekananda Airport) पहुंचे चार मंत्रियों को एयरपोर्ट के अंदर जाने से रोक दिया गया। यहां तक की सांसद फुलोदेवी नेताम भी एयरपोर्ट के अंदर नहीं जा सकीं...
फुलोदेवी को एयपोर्ट के अंदर क्यों नहीं जाने दिया...
दरअसल, सांसद फुलोदेवी नेताम (Phulodevi Netam) के पास एयरपोर्ट के अंदर जाने वाला पास नहीं था। जिसकी वजह से उन्हें गेट के अंदर नहीं आने दिया गया। इसके अलावा चार मंत्री को भी एयरपोर्ट के बाहर रोक दिया है। जिनमें मंत्री उमेश पटेल (Umesh Patel), जयसिंह अग्रवाल (Jaisingh Agrawal), मोहन मरकाम (Mohan Markam) और अनिला भेंड़िया (Anila Bhendia) को मौजूद हैं।
नेताओं की हाईप्रोफाइल बैठक...
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की हाईप्रोफाइल बैठक हुई। इस बैठक को राहुल गांधी ने लिया था। इस खास मीटिंग में सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज समेत वरिष्ठ नेता शामिल थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें, आगामी चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जल्द जारी करने वाले है। इससे पहले चुनावी रणनीति को लेकर राहुल गांधी फीडबैक ले रहे थे।
कार्यकर्ता बब्बर शेर हैं...
युवाओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता बब्बर शेर हैं। कुछ महीने पहले कर्नाटक में चुनाव हुआ, तब भाजपा को करारी हार मिली। एक तरफ भाजपा और उनकी विचारधारा थी। दूसरी तरफ हमारी विचारधारा थी। उनका काम नफरत और हिंसा फैलाने का था। हमारा काम सबको जोड़ने का था। हमने नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है। कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस के वादों पर विश्वास किया है। इसलिए कांग्रेस ने जीत हासिल की है। साथ ही कहा कि, कर्नटक के हर गरीब व्यक्ति ने पूरा दम लगाकर कांग्रेस को जिताया है। यही कभी छत्तीसगढ़ में भी हुआ था।
युवाओं को राजनीति में आना चाहिए...
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि, देश में सब कुछ एक व्यक्ति के हवाले किया जा रहा है। कांग्रेस की जितनी भी सरकारें हैं, वे गरीबों की सरकारें होंगी। नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए, आडानी की जांच क्यों नहीं करा सकते। उन्हें बताना चाहिए कि, जो पैसा बाहर गया वह किसका था। प्रधानमंत्री मोदी ने अडाणी की जांच नहीं करवाई, लेकिन छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार ने किसानों को उपज का सही दाम दिया है। हमने वादों को पूरा करके दिखाया है। हम 15 लाख देने का वादा नहीं कर सकते। क्योंकि हम जो वादा पूरा कर सकते हैं, वही वादे करते हैं। छत्तीसगढ़ के युवा प्रदेश को चलाने के लिए आगे आएं, हम युवाओं के लिए राजनीति के दरवाजे खोलना चाहते हैं।
आदिवासी युवा सपना देखें और पूरा करें...
छत्तीसगढ़ के आदिवासी युवाओं के लिए राहुल गांधी ने कहा कि, आदिवासियों को हम जल, जमीन और जंगल का अधिकार देना चाहते हैं। हम चाहते हैं आदिवासी युवा सपना देखें और पूरा करें, लेकिन भाजपा के लोग चाहते हैं कि, आदिवासी जंगल के बाहर न आएं। वे अपना काम वहीं तक सीमीत रखें।
भाजपा के नेता नफरत फैलाते हैं…
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, वे आदिवासियों को हिंदूस्तान का मालिक नहीं मानते, हर तरफ भाजपा के नेता नफरत फैलाते हैं। भारत जोड़ो यात्रा में हमने सभी धर्मों को जोड़ने का काम किया है। हम जोड़ते हैं, भाजपा नफरत फैलाती है। यही हिंदूस्तान का DNA है। भाजपा ने हिंदूस्तान के आर्थिक रीढ़ की हड्डी को तोड़ दिया। छत्तीसगढ़ की सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है। आने वाले पांच सालों में भी कांग्रेस सरकार अच्छा काम करेगी। हमारी सरकार में सबको एक साथ लाया जाता है। छत्तीसगढ़ का भविष्य युवाओं का है, युवाओं को राजनीति में आना है और प्रदेश को चलाना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS