CG Election : यहां का रेनबो मतदान केंद्र बना चर्चा का विषय, ट्रांसजेंडर्स कर रहे उल्लास से मतदान, सुरक्षा को लेकर तगड़े इंतजाम

CG Election : यहां का रेनबो मतदान केंद्र बना चर्चा का विषय, ट्रांसजेंडर्स कर रहे उल्लास से मतदान, सुरक्षा को लेकर तगड़े इंतजाम
X
कलेक्टर डॉ.प्रियंका शुक्ला(Collector Dr. Priyanka Shukla) की अनूठी पहल इस बार के चुनाव में भी दिख रही है। पखांजूर के रेनबो मतदान केंद्र में तैनात 4 सुरक्षाकर्मी भी ट्रांसजेंडर्स के हैं। पढ़िए पूरी खबर...

कांकेर। छत्तीसगढ की 20 विधानसभा सीटों (assembly seats) में पहले चरण के मतदान जारी है। इसे लेकर मतदाताओं में उत्साह भी है। इस दौरान कांकेर (Kanker)का रेनबो मतदान केंद्र (Rainbow polling station )चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां ट्रांसजेंडर्स (transgenders) वोट करने के लिए पहुंचे। छत्तीसगढ़ में पहली बार ट्रांसजेंडर्स के लिए मतदान केंद्र बनाया गया है। जब थर्ड जेंडर मतदान करने पहुंचे तो मतदान मित्रों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। इस मतदान केंद्र की सुरक्षा में ट्रांसजेंडर्स सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। मतदान के प्रति सुबह से ही काफी रूझान दिख रहा है। कलेक्टर डॉ.प्रियंका शुक्ला(Collector Dr. Priyanka Shukla) की अनूठी पहल इस बार के चुनाव में भी दिख रही है। पखांजूर के रेनबो मतदान केंद्र में तैनात 4 सुरक्षाकर्मी भी ट्रांसजेंडर्स के हैं।

पखांजूर में बना रेनबो पोलिंग बूथ तो इतना खुबसूरत बना है कि कई लोग यहां के पोलिंग बूथ की सिर्फ तस्वीर लेने के लिए पहुंच रहे हैं। रेनबो मॉडल मतदान केंद्र कांकेर जिले के पखांजूर-3 क्षेत्र में स्थापित किया गया है। मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। यहां सुरक्षा को लेकर तगड़े इतजाम किए गए हैं। किसी प्रकार की कोई चूक न हो इसलिए बड़ी संख्या में यहां सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। यह मॉडल मतदान केंद्र न केवल अधिकतम मतदाताओं को आकर्षित करने बल्कि ट्रांसजेंडर्स के संबंध में सामाजिक आशंकाओं और कलंक को दूर करने के लिए स्थापित किया गया है।


Tags

Next Story