CG Election : राजनाथ सिंह का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोले- इनका कोयले से दोस्ताना रिश्ता, जहां कोयला दिखता है मुंह-हाथ काला कर लेते हैं

भरतपुर-सोनहत। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Union Defense Minister Rajnath Singhआज छत्तीसगढ़ पहुंचे। रायगढ़ (Raigarh)के जिंदल एयर स्ट्रिप (Jindal Air Strip) पर उनका विमान उतरा। वहां से श्री सिंह हेलिकाप्टर पर सवार होकर भरतपुर-सोनहत पहुंचे। यहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया। उल्लेखनीय है कि भाजपा (BJP) ने भरतपुर सोनहत विधानसभा (Bharatpur Sonhat Assembly)क्षेत्र से सरगुजा (Surguja)सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है।
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि, कांग्रेस नेताओं का कोयला से इतना दोस्ताना रिश्ता है कि, उन्हें जहां भी कोयला दिखता है... अपने हाथ और मुंह काला करा लेते हैं। राजनाथ सिंह ने कहा कि, भाजपा की सरकार एक बार बना दीजिए, फिर किसी भी माँ के लाल की हिम्मत नहीं होगी कि, किसी भी मां-बहन के ऊपर उंगली उठा सके। ऐसे हालात हम पैदा कर देंगे। जिस दिन हमारी सरकार बन जाएगी देखते हैं हम किसने माँ का दूध पिया है जो किसी का धर्मांतरण करवा देगा। हम किसी भी स्तर पर धर्मांतरण नहीं होने देंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यहां दावा किया कि, छत्तीसगढ़ के पहले चरण के चुनाव में भाजपा को मिल रही है दो तिहाई से ज्यादा सीटें। सारी सर्वे एजेंसियां और हमारी सर्वे एजेंसियां भी यह कह रही हैं कि, भाजपा दो तिहाई सीट प्रथम चरण में जीत रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS