CG Election : रमन ने 22 हजार डाक मतपत्र पर उठाए सवाल, निर्वाचन अधिकारी ने कहा- ड्यूटी पर नहीं...तो उनके वोट कहां से आएंगे

CG Election :  रमन ने 22 हजार डाक मतपत्र पर उठाए सवाल, निर्वाचन अधिकारी ने कहा- ड्यूटी पर नहीं...तो उनके वोट कहां से आएंगे
X
रमन ने मुख्य - निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ को टैग कर ट्विट किया है और इसे निर्वाचन प्रक्रिया में चूक बताया है। उन्होंने लिखा मतदान ड्यूटी में शामिल होने के बाद नाम हटवाने वाले कई कर्मचारी मतदान नहीं कर पाए हैं। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2023 (Chhattisgarh Assembly Elections-2023)की मतदान (votes)प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 3 दिसंबर को मतों की गिनती होगी। इससे पहले चुनाव ड्यूटी से नाम हटवाने वाले 22 हजार कर्मचारियों के मतदान न करने को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह (former CM Raman Singh)ने सवाल उठाए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा कंगाले (Chief Electoral Officer Reena Baba Kangale) ने कहा, जब कर्मचारियों ने मतदान से अपनी ड्यूटी हटवा ली, तो उनके वोट का सवाल ही नहीं उठता। रमन ने मुख्य - निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ को टैग कर ट्विट किया है और इसे निर्वाचन प्रक्रिया में चूक बताया है। उन्होंने लिखा मतदान ड्यूटी में शामिल होने के बाद नाम हटवाने वाले कई कर्मचारी मतदान नहीं कर पाए हैं। इन अधिकारी- कर्मचारियों के लोकतंत्र की रक्षा के लिए मतदान पर फैसला लेने का न निवेदन करता हूं। ट्विट के बाद आयोग के अधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारियों से चर्चा कर बताया कि पहले चरण में 17 हजार से ज्यादा डाक मत जमा हुए।

ड्यूटी में नहीं, तो वोट कैसे- कंगाले

छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा कंगाले ने कहा कि जिन कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगी थी, उन्होंने डाक मत पत्र के लिए आवेदन किया था। जब चुनाव ड्यूटी से उनका नाम हट गया, तो वह पोस्टल बैलेट हमारे पर रखा रहा। उनके वोट का सवाल ही नहीं उठता। जब मतदान नहीं किया, तो ऐसे डाक मतपत्र जमा करने का सवाल ही नहीं उठता।

दूसरे चरण में 71 हजार 427 मतपत्र जमा

दूसरे चरण के मतदान के दौरान 18 हजार 833 मतदान केंद्र बने थे। इस चरण में 90 हजार 272 अधिकारी- कर्मचारी चयनित किए गए थे। इनमें से 75 हजार 332 की ड्यूटी लगी थी। 14 हजार अधिकारी-कर्मचारियों को रिजर्व में रखा गया। इनमें से तय समय तक 71 हजार 427 लोगों ने डाक मत पत्र जमा किया है।

पहले चरण में 17,234 डाक मत पत्र जमा

आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक, पहले चरण के चुनाव में 5300 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इन मतदान केंद्रों में 25 हजार 420 अधिकारी-कर्मचारियों को ड्यूटी करने के लिए चयनित किया गया था। इनमें से 21 हजार 216 अधिकारी- कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। 4 हजार 204 लोगों को रिजर्व में रखा गया था। पहले चरण में 17 हजार 234 अधिकारी-कर्मचारियों ने डाक मत पत्र समय पर जमा किया।

Tags

Next Story