CG Election : रमन बोले- किसान अभी 25 सौ में धान बेच लें, भाजपा की सरकार आने पर अंतर की राशि 600 हम देंगे

- हर वर्ग के विकास के लिए हमारा संकल्प अटल है।
रायपुर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह(Dr. Raman Singh) ने कहा, प्रदेश के किसान अभी धान 2500 में बेच सकते हैं। भाजपा (BJP)की सरकार बनने पर बाकी के 600 रुपए हम देंगे। उन्होंने कहा, आने वाले साल में हमारी सरकार बनने के बाद कृषि उन्नति योजना (Krishi Unnati Yojana) के तहत प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदेंगे। उन्होंने कहा, ये किसानों (farmers )की मांग थी इसलिए धान (paddy) की कीमत भाजपा ने 3100 रुपए की है। हमारी सरकार किसानों को कोई अलग से बोनस नहीं देगी, बल्कि एक मुश्त कीमत देकर ही धान की खरीदी होगी। अपने निवास में पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉ. रमन सिंह ने कहा, आज हमने ऐतिहासिक संकल्प पत्र जारी किया है। सुनहरा भविष्य पीएम मोदी की गारंटी है। हर वर्ग के विकास के लिए हमारा संकल्प अटल है, हर वर्ग से चर्चा की गई है।
किसान के हित में फैसले लिए हैं। रेडी टू इट का काम स्व- सहायता समूह की महिलाओं से कांग्रेस ने छिना था, उसे हम वापस करेंगे। मजदूर किसान को 10 हजार सलाना मदद उनके खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर होगी। देवगुड़ी के निर्माण की राशि एक लाख थी, उसे बढ़ाकर 5 लाख किया गया है। छात्रों को कॉलेज आने जाने के लिए मासिक यात्रा भत्ता दिया जाएगा। राज्य सरकार के कर्मचारी को केंद्र के बराबर डीए प्रदान करेंगे।
हमने शराबबंदी का विरोध नहीं किया
शराबबंदी को लेकर डॉ. रमन ने कहा, हमने शराबबंदी लागू करने का विरोध नहीं किया। पूर्व में हमने शराबबंदी की थी। महिला कमांडो को हमने अधिकार दिया था कि वो छोटे गांव को शराब से मुक्त करें। नकल करने वाले बयान पर डा. रमन ने पलटवार करते हुए कहा, किसानों को बेहतर में जो भी बेहतर होगा कोई भी पार्टी करे हमने किसानों के हित में फैसला लिया है। पत्रकारों के लिए डॉ रमन ने कहा, पत्रकरों के बेहतर दिन उसी दिन आएंगे जब भाजपा की सरकार आएगी। पत्रकरों को बोलने की आजादी 15 साल थी, अब 30 दिन बाकी हैं डरने की जरूरत नहीं। बस्तर के लिए अलग घोषणा पत्र जारी करने पर डा. रमन सिंह ने कहा, यहां से संदेश पूरे बस्तर को नहीं जाता, इसलिए बस्तर का घोषणापत्र स्थानीय भाषा में जारी करेंगे।
भूपेश को भी मिलेगी 31 सौ रुपए धान की कीमत
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा, समर्थन मूल्य से ज्यादा पैसा दे तो रहे हैं भूपेश बघेल । हमने 3100 रुपए देने की बात की है तो भूपेश को प्रसन्न होना चाहिए। केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर धन्यवाद देना चाहिए। श्री बघेल भी किसान हैं उनको भी देंगे। डा. रमन ने कहा, बाहर से धान बेचने वालों पर हम सख्त होंगे हमने 50 हजार कर्मचारियों को नियमित किया था। हमारी सरकार आएगी तो फिर नियमित करेंगे। मुख्यमंत्री का बयान चंदखुरी हो आइये बाद में सबको राम लला के दर्शन कराने ले जाना पर, डॉ. रमन सिंह ने कहा, चंदखुरी हर साल जाते हैं, इस बार जाएंगे तो उनके घर जाएंगे उन्हें भी बोलेंगे चलो हमारे साथ कितने बार जा चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS