CG Election : रामानुजगंज विधायक बृहस्पत, सामरी विधायक चिंतामणि हो सकते हैं आउट

CG Election : रामानुजगंज विधायक बृहस्पत, सामरी विधायक चिंतामणि हो सकते हैं आउट
X
बिलासपुर और सरगुजा (Bilaspur and Surguja)संभाग की बात करें तो कुछ सीटें ऐसी हैं जहां से सिंगल नाम प्रदेश कमेटी के पास पहुंचे है। पढ़िए पूरी खबर ...

कोरबा जिले से संभावित नाम

■ कोरबा- जयसिंह अग्रवाल

■ रामपुर- श्यामलाल कंवर, धनेश्वरी कंवर, फूल सिंह राठिया

■ कटघोरा- पुरुषोत्तम कंवर, अजय जायसवाल, मदन राठौर

■ पाली-तानाखार- मोहितराम केरकेट्टा, राजवर्धन सिंह, पुरुषोत्तम कंवर

बिलासपुर / सरगुजा। कांग्रेस (Congress)में टिकिट की मारामारी के बीच अब कुछ जगहों पर स्थिति साफ होने लगी है। बिलासपुर और सरगुजा (Bilaspur and Surguja)संभाग की बात करें तो कुछ सीटें ऐसी हैं जहां से सिंगल नाम प्रदेश कमेटी के पास पहुंचे है। इसमें अंबिकापुर (Ambikapur)से डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव(Deputy CM TS Singhdev), खरसिया( Kharsia)से उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, सक्ती से विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, कोरबा से राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के नाम खास तौर पर शामिल हैं। कहा तो यह भी जा रही है। कि प्रदेश कांग्रेस की चुनाव समिति ने करीब 32 नामों पर सहमति बना ली है। दूसरी ओर सरगुजा क्षेत्र में बड़ी खबर यह निकलकर आ रही है कि जिला संगठन ने सामरी विधायक चिंतामणि महाराज और रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह का नाम जिला संगठन से भेजा ही नहीं गया है। अब विकल्पहीनता की स्थिति में ही टिकट मिल सकेगी। वरना दोनों विधायकों पर खतरा मंडराने लगा है। दरअसल संगठन के दोनों विधायकों से नाराज होने की खबरें काफी समय से आ रहीं हैं।

रायगढ़ में लालजीत और उमेश का नाम तय

रायगढ़ जिले में खरसिया से वर्तमान विधायक उमेश पटेल व धरमजयगढ़ से वर्तमान विधायक लालजीत सिंह राठिया का नाम लगभग तय है। पीसीसी की ओर से दावेदारों के आवेदन जमा लेने की प्रक्रिया के दौरान दोनों सीटों से सिंगल-सिंगल नाम ही आए थे। शेष तीन सीट लैलूंगा, सारंगढ व रायगढ में जिला कांग्रेस कमेटी ने पैनल बनाकर पीसीसी को सौंप दिया है। खरसिया- उमेश पटेल (उच्च शिक्षा मंत्री) धरमजयगढ़- लालजीत सिंह राठिया (विधायक)रायगढ़- प्रकाश नायक (विधायक), जयंत ठेठवार (निगम सभापति), राजू अग्रवाल, विभाष सिंह लैलूंगा चक्रधर सिदार (विधायक), गुलापी सिदार, विद्यावती सिदार सांरगढ़ - उत्तरी जांगडे (विधायक), पद्मा मनहर (पूर्व विधायक), जिपं सदस्य अनिका भारद्वाज, सोनी बंजारे (नगर पालिक (अध्यक्ष)

भरतपुर - सोनहत से भी सिंगल नाम

विधानसभा चुनाव 2023 लिए जिला कांग्रेस कमेटी ने संभावित प्रत्याशियों के नाम का पैनल प्रदेश कमेटी को भेज दिया है। बैकुंठपुर और मनेंद्रगढ़ विधानसभा से संभावित प्रत्याशी के नाम का पैनल भेजा गया है। भरतपुर सोनहत विधानसभा से वर्तमान विधायक गुलाब कमरों पार्टी के टिकट पर एकाधिकार बनाए हुए हैं। भरतपुर सोनहत - गुलाब कमरो विधायक बैकुंठपुर - अंबिका सिंह देव (विधायक), अशोक जायसवाल (पूर्व) नगर पालिका अध्यक्ष), वेदांती तिवारी (जिला पंचायत उपाध्यक्ष) मनेंद्रगढ़- डॉ. विनय जायसवाल (विधायक), राजकुमार केसरवानी (पूर्व नपा अध्यक्ष), श्रीमती प्रभा पटेल (नपाध्यक्ष मनेंद्रगढ़)

बिलासपुर में शैलेष के साथ विजय

बिलासपुर विधानसभा की 6 सीटों से 345 नेताओं ने दावेदारी की। इसमें सबसे ज्यादा बेलतरा से 119 नेताओं ने टिकिट मांगी है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों ने पीसीसी के निर्देश पर हर विधानसभा से पांच-पांच नामों का पैनल बनाकर जिला कांग्रेस कमेटी को दिया। वहीं शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने तीन-तीन नामों का पैनल बनाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंप दिया है। इतना ही नहीं कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की मेंबर नेटा डिसूजा और प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने दावेदारों से बंद कमरे में चर्चा कर उनका फीडबैक भी ले लिया है। (पर्यटन मंडल अध्यक्ष), विजय केशरवानी (जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष), राजेन्द्र साहू।

बिलासपुर- शैलेष पांडे विधायक, विजय पांडे (शहर अध्यक्ष)

■ कोटा - अटल श्रीवास्तव (पर्यटन मंडल अध्यक्ष), विजय केशरवानी (जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष), उत्तम वासूदेव, संदीप शुक्ला

■ तखतपुर- श्रीमती रश्मि सिंह (संसदीय सचिव), संतोष कौशिक, जगजीत सिंह मक्कड़, जितेन्द्र पांडे, आशीष सिंह

■ मस्तूरी- दिलीप लहरिया (पूर्व विधायक), जयंत मनहर, प्रेमचंद जायसी

■ बेलतरा - अटल श्रीवास्तव,बिल्हा - प्रमोद नायक, राजेन्द्र शुक्ला, जागेश्वरी वर्मा मरवाही - केके ध्रुव (विधायक), शुभम पेंद्रो मुंगेली- संजीत बनर्जी, चंद्रभान बारमते, राकेश पात्रे लोरमी - लेखनी चंद्राकर, सागर सिंह राजपूत

सरगुजा संगठन ने पैनल में दो विधायकों के नाम ही नहीं भेजे

सरगुजा संभाग की सभी सीटों को जिताने की जिम्मेदारी एक बार फिर से डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के कंधे पर ही होगी। सबसे बड़ी बात यह है कि सामरी और रामानुजगंज से वर्तमान विधायकों का नाम पैनल में संगठन ने नहीं भेजा है। रामानुजगंज सीट से अंबिकापुर के महापौर डॉ अजय तिर्की को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। डॉ तिर्की वर्तमान में अंबिकापुर नगर पालिक निगम के महापौर है। वो दूसरी बार अंबिकापुरके महापौर के रूप में चुने गए है। जो मूलतः रामानुजगंज के निवासी है। वहां पर शासकीय चिकित्सक के रूप मे सेवाएं दे चुके है। पार्टी के अंदर ही विधायक बृहस्पत सिंह, टीएस सिंहदेव के व्यक्तिगत विरोधी माने जाते हैं।

जशपुर से लगभग तय

जशपुर- विनय भगत (विधायक), हीरूराम निकुंज ( नपा अध्यक्ष) पत्थलगांव - रामपुकार सिंह, नंदकुमार साय कुनकुरी-यूडी मिंज (विधायक), डा. पीसी कुजूर टीएस के साथ भगत भी सिंगल

■ अंबिकापुर- टीएस सिंहदेव (डिप्टी सीएम)

■ लुण्ड्रा - डा. प्रीतम राम (विधायक), मधु सिंह (जिला पंचायत अध्यक्ष), गंगाराम पैकरा (जनपद अध्यक्ष)

■ सीतापुर- अमरजीत भगत (खाद्य मंत्री), अनिमा केरकेट्टा (जिप सदस्य), राजेश मिंज

■ सामरी- लालसाय मिंज, महेश्वर पैकरा, विजय पैकरा

■ रामानुजगंज- डा. अजय तिर्की, गोविंद राम, सुनील सूर्यवंशी

Tags

Next Story