CG Election: रवि शंकर प्रसाद पहुंचे सूरजपुर, सभा में सीएम पर साधा निशाना, बोले- सनातन धर्म की तुलना डेंगू-एड्स से की गई खामोश क्यों थे

नौशाद अहमद-सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर (surajpur) में आज भाजपा प्रत्याशियों (bjp candidates) की नामांकन रैली में पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद शामिल हुए। वहां उन्होंने रंगमंच मैदान से आमसभा को संबोधित करते हुए केंन्द्र सरकार की योजनाओं को गिनाया वहीं कांग्रेस (congress) को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भूपेश बघेल जब महाराजा का सम्मान नहीं कर सकते तो क्षत्रियों क्या सामान करेंगे।
वहीं उन्होंने सीएम भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) से सवाल करते हुए कहा कि जब डि.एम.के पार्टी के नेता के बेटे ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और एड्स से की तो भूपेश बघेल खामोश क्यों थे। आज प्रदेश में एक हवा चल रही है जो तूफान बनेगा जिससे भाजपा (bjp) की जीत होगी और प्रदेश में सरकार बनेगी। आमसभा के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए प्रत्याशियों के साथ रैली निकाली जिसके बाद प्रेमनगर, प्रतापपुर और भटगांव विधानसभा से भूलन सिंह, मरावी लक्ष्मी राजवाड़े और शकुंतला पोर्ते ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS