CG Election : टिकट कटने से नाराज कांग्रेस विधायकों के बगावती तेवर, घोषणा के बाद इस्तीफे का दौर

रायपुर। पिछले विधानसभा चुनाव (assembly elections)में अच्छे खासे मतों के साथ चुनाव जीतने वाले विधायकों (MLAs)की टिकट काटकर कांग्रेस (Congress)ने नए चेहरों पर भरोसा दिखाया है। कांग्रेस की पहली सूची में आठ विधायकों की टिकट काटे जाने से बवाल की स्थिति निर्मित हो गई है। ऐसी चर्चा है कि, नाराज विधायकों ने एक बैठक बुलाई है। जिसमें वे एक साथ कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। इधर विधायक समर्थक लगातार इस्तीफा (resignation) सौंप रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर ... वहीं डोंगरगढ़(Dongargarh)के विधायक भुनेश्वर बघेल (MLA Bhuneshwar Baghel)ने यहां तक कह दिया कि कुछ पार्टियां उनसे लगातार संपर्क कर रही है। इधर पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर (Pandaria MLA Mamta Chandrakar)ने भी प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।
नवरात्र के पहले दिन कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर आठ विधायकों की टिकट काट दी है। उनके स्थान पर नए चेहरों को टिकट दी है। कांग्रेस ने खुज्जी विधायक छन्नी साहू, डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल, पंडरिया से ममता चंद्राकर, चित्रकोट से राजमन बैंजाम, दंतेवाड़ा से देवती कर्मा, अंतागढ़ से अनूपनाग, नवागढ़ से गुरूदयाल बंजारे तथा कांकेर से शिशुपाल सोरी को टिकट नहीं दी है। आज सुबह जैसे ही पहली सूची जारी हुई, इन इलाकों में बवाल की स्थिति निर्मित हो गई है।बताया जाता है कि जिन विधायकों की टिकट कटी है, वे आपस में एकजुट हो रहे हैं और एक-दो दिनों के भीतर बैठक भी आहूत की जा रही है। जिसमें वे एक साथ कोई बड़ा निर्णय भी ले सकते हैं। इधर नांदगांव सीट से गिरीश देवांगन को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। डोंगरगढ़ विस क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा इस्तीफा दे दिया गया है। इधर पंडरिया में भी विधायक समर्थकों में अच्छा खासा आक्रोश दिखाई दे रहा है। विधायकों का कहना है कि पिछला विस चुनाव में उन्हें अच्छी खासी लीड़ भी मिली थी। इस बार सर्वे में उनका नाम टॉप पर था, लेकिन पार्टी ने न सर्वे का ध्यान रखा और न ही पिछले रिकार्ड का ।
दूसरी पार्टियों से भी ऑफर
हाईकमान ने सोच समझ कर लिया होगा
सरकार और संगठन ने कैसे लिया वो जाने
दिल्ली से खाली हाथ लौटी ममता
निर्दलीय लड़ने नारेबाजी
कांकेर। कांग्रेस ने कांकेर जिले के तीन विधानसभा में दो विधानसभा कांकेर और अंतागढ़ के विधायक की टिकट काट दिया है। अंतागढ़ विधानसभा के विधायक अनूप नाग के सर्मथक लगातार उनके निवास पहुंचकर निर्दलीय लड़ने की नारेबाजी करते रहे। उनका नारा था अंतागढ़ में अनूप नहीं, तो कांग्रेस नहीं । कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी का टिकट कटने के बाद उन्होंने अपना मोबाईल बंद कर दिया है। विधायक के समर्थकों का कहना है कि हम लोग उनके निर्णय का इंतजार कर रहे हैं। हमारी मानेंगे तो टिकट काटकर पुराने चेहरे को टिकट देना गलत है, उनका टिकट जिस कारण से काटा गया था, वो कारण आज भी उनके साथ जुड़ा हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS