CG Election : 10000 के सिक्के लेने से इनकार, नामांकन फार्म नहीं मिला तो धरने पर बैठा निर्दलीय उम्मीदवार

CG Election : 10000 के सिक्के लेने से इनकार, नामांकन फार्म नहीं मिला तो धरने पर बैठा निर्दलीय उम्मीदवार
X
कलेक्टोरेट परिसर (Collectorate complex)स्थित रेडक्रास बिल्डिंग (Red Cross building)में नामांकन फार्म वितरण के लिए अलग कक्ष बनाया गया है। इस कक्ष में नामांकन फार्म लेने के लिए हर कोई नोट लेकर पहुंचा था। पढ़िए पूरी खबर...
  • 10-10 रुपए के एक हजार सिक्के लेकर नामांकन फार्म लेने पहुंचा था उम्मीदवार

रायपुर। रायपुर जिले के सातों विधानसभा सीटों (assembly seats)के लिए नामांकन दाखिल की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई। पहले दिन सिर्फ नामांकन फार्म का वितरण किया गया। कलेक्टोरेट परिसर (Collectorate complex)स्थित रेडक्रास बिल्डिंग (Red Cross building)में नामांकन फार्म वितरण के लिए अलग कक्ष बनाया गया है। इस कक्ष में नामांकन फार्म लेने के लिए हर कोई नोट लेकर पहुंचा था। इनमें एक ऐसा भी उम्मीदवार था, जो नोटों की जगह 10-10 रुपए के एक हजार सिक्के लेकर पहुंचा था, लेकिन इस उम्मीदवार से दस हजार रुपए के सिक्के लेने से इनकार कर दिया गया, जिसके कारण उसे नामांकन फार्म भी नहीं मिल पाया।

इसके बाद उम्मीदवार भी सिक्के नहीं लिए जाने के विरोध में नामांकन वितरण कक्ष के सामने सिक्कों की थैलियां लेकर धरने पर बैठ गया। उम्मीदवार ने यह धरना तब तक जारी रखा, जब तक वहां नामांकन फार्म वितरण का समय खत्म नहीं हो गया। उम्मीदवार का कहना है कि 10 रुपए के सिक्का चलन में है, ऐसे में कोई भी सिक्का लेने से इनकार कैसे कर सकता। हालांकि दूसरी ओर जिला निर्वाचन अधिकारियों का कहना है कि निर्वाचन आयोग का स्पष्ट आदेश है कि नामांकन फार्म के लिए ली जाने वाली राशि में सिर्फ एक हजार रुपए तक सिक्का लिया जाए, वहीं शेष राशि नोट में होनी चाहिए।

चुनाव लड़ने दुकानों से मांगकर जुटाए दस हजार

शंकरलाल वरन्दानी ने बताया कि वह गरीब व्यक्ति है। नामांकन दाखिल करने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे, इसलिए उसने विधानसभा क्षेत्र के 5 सौ से अधिक दुकानों में जाकर चुनाव लड़ने के लिए 10-10 रुपए के सिक्के मांगकर नामांकन फार्म के लिए राशि एकत्र की है।

आदेश का पालन किया जा रहा

जिला उप निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि , नामांकन फार्म वितरण के दौरान सिक्का लेने के मामले में निर्वाचन आयोग के आदेश का पालन किया जा रहा है। आदेश के अनुसार एक हजार रुपए तक ही सिक्का लिया जाएगा। शेष राशि नोट में ही जमा करनी होगी।

जारी रहेगा धरना

निर्दलीय उम्मीदवार ने कहा कि नामांकन फार्म तभी लेगा, जब दस हजार रुपए के सिक्के लिए जाएंगे। जब तक सिक्के लिए नहीं जाएंगे, तब तक नामांकन फार्म कक्ष के सामने हर दिन वे धरना भी देते रहेंगे।

गलत मैसेज जाएगा जनता में

धरने पर बैठे रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार शंकरलाल वरन्दानी ने बताया कि वह पिछले 19 साल से चुनाव लड़ते आ रहे हैं। यह उनका 20वां चुनाव है। इन 19 वर्षों में वे 5 बार लोकसभा, 6 बार विधानसभा, 3 बार महापौर एवं 5 बार पार्षद चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन फार्म लेने के लिए 10-10 रुपए के सिक्के लेकर पहुंचे थे, लेकिन सिक्के लेने से इनकार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजधानी के अनेकों व्यावसायिक इलाकों में अफवाह के कारण 10 रुपए का सिक्का नहीं चल रहा है। ऐसे में अगर प्रशासन ही 10 रुपए का सिक्का नहीं लेगा, तो इसका जनता में और गलत मैसेज जाएगा। इसके कारण जो लोग अभी सिक्का ले रहे हैं, वे भी लेना बंद कर देंगे।

Tags

Next Story