CG Election : महाराज के बीजेपी में शामिल होने को लेकर सीएम ने कहा- अफवाहों पर ध्यान न दें...

CG Election : महाराज के बीजेपी में शामिल होने को लेकर सीएम ने कहा- अफवाहों पर ध्यान न दें...
X
महाराज के बीजेपी में शामिल होने को लेकर सीएम भूपेश ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, बहुत लोगों की बात होती हैं, हवाबाजी भी होती हैं...पढ़े पूरी खबर

रायपुर- विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में टिकट नहीं देने को लेकर रूठना-मनाना जारी है। इसी बीच चिंतामणि महाराज के बीजेपी में शामिल होने को लेकर सीएम भूपेश ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, बहुत लोगों की बात होती हैं, हवाबाजी भी होती हैं। इसमें कोई सच्चाई अभी तक दिखाई नहीं दी, बहुत लोगों के बारे में गॉसिप चलती है। इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।

तीन घोषणाएं हमने की...

कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि, तीन घोषणाएं हमने की है। पहली जातिगत जनगणना, दूसरी विधानसभा में हमने कहा कि 20 क्विंटल धान खरीदेंगे, उसकी व्यवस्था हो गई है। तीसरी घोषणा साढ़े सत्रह लाख परिवार को आवास देंगे। साथ ही कहा कि, बीजेपी ने अभी एक शुरुआत नही की है। सत्ता में रहते हमने तीन घोषणा कर दी...

पांच सीटों पर क्या बोले सीएम...

रायपुर कांग्रेस की बची पांच सीटों को लेकर सीएम ने कहा कि, आज या कल में घोषणा हो जाएगी। पार्टी ने सारी एक्सरसाइज कर ली है। बीजेपी रुकी क्यों हैं, एक-एक कर के प्रत्याशी के नाम जारी कर रहे हैं। उनकी चार सीट अभी भी अटकी हुई हैं।

Tags

Next Story