CG Election: धर्मगुरू बाल दास हजारों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होने रवाना

CG Election: धर्मगुरू बाल दास हजारों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होने रवाना
X
आरंग (arang) विधानसभा क्षेत्र से सतनामी समाज (satnami society) के धर्मगुरु (religious leader) बाल दास साहेब के नेतृत्व में हजारों की संख्या में सतनाम सेना के कार्यकर्ता और कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में प्रवेश करने जा रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर...

डागेश यादव-आरंग। छत्तीसगढ़ में चुनाव (election) को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है। वहीं कई कार्यकर्ता भी पार्टी बदल रहे हैं। ऐसे ही आरंग (arang) विधानसभा क्षेत्र से सतनामी समाज (satnami society) के धर्मगुरु बाल दास साहेब के नेतृत्व में हजारों की संख्या में सतनाम सेना (satnami sena) के कार्यकता और कांग्रेस कार्यकर्ता (congress workers) भाजपा में प्रवेश करने जा रहे हैं।

धर्मगुरु गुरु खुशवंत साहेब पादप बोर्ड उपाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी (congress party) से इस्तीफा देकर आज भाजपा में शामिल होंगे। नगर पालिका अध्यक्ष तिल्दा नेवरा लेमिक्षा गुरु डहरिया, आरंग विधानसभा क्षेत्र (arang constituency) से दिनेश्वर यशवंत और टंडन देवराज जांगड़े भी कांग्रेस पार्टी में इस्तीफा देकर आज भाजपा (bjp) में शामिल होंगे।


500 गाड़ियों में सभी कार्यकर्ता बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे

वहीं गुरु बाल दास साहेब, गुरु निवास से काफिला निकालकर 500 गाड़ियों के में सभी कार्यकर्ता कुशाभाऊ ठाकरे (kushabhau thakre) भारतीय जनता पार्टी (bjp) प्रदेश कार्यालय पहुंचे। द्वारिका गुरु तेलासी पुरी धाम आसाम दास, साहेब खपरी पुरी धाम योगेश गुरु भंडार पूरी धाम से भाजपा में शामिल होने के लिए गुरु बाल साहेब निवास पहुंच गए हैं। गुरु खुशवंत साहेब ने मंत्री डॉक्टर शिवकुमार डहरिया के विरुद्ध आरंग विधानसभा (arang constituency) से चुनाव लड़ने का मन बना लिया है।


Tags

Next Story