CG Election : बस्तर की तीनों सीटों में महिला मतदाताओं की 'भूमिका' अहम

CG Election : बस्तर की तीनों सीटों में महिला मतदाताओं की भूमिका अहम
X
पुरुष मतदाता के तुलना में महिला मतदाता की संख्या ज्यादा है। पुरुष जहां 2 लाख 63 हजार 468 है वहीं 2 लाख 87 हजार 552 महिला मतदाता मतदान में हिस्सा लेकर किसी भी राजनीति दल के प्रत्याशी की जीत हार तय कर सकते हैं। पढ़िए पूरी खबर...
  • ग्रामीण क्षेत्र की मातृ शक्ति का मतदान प्रतिशत शहरी क्षेत्र से ज्यादा
  • 263468 पुरुषों की तुलना में 287552 महिला मतदाता

अनिल सामंत - जगदलपुर। बोलते हैं हर अच्छे कार्य के पीछे महिलाओं का योगदान होता है ठीक वैसे ही बस्तर संभाग (Bastar division)में हर चुनाव (election)में महिला मतदाताओं ( voters)की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। खासकर आदिवासी बाहुल्य बस्तर में यह बात शतप्रतिशत सटीक बैठता है।बस्तर जिले में तीन विधानसभा है बस्तर जगदलपुर और चित्रकोट तीनों विधानसभा में कुलं 551020 मतदाता है जो अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

खासबात यह है कि, पुरुष मतदाता के तुलना में महिला मतदाता की संख्या ज्यादा है। पुरुष जहां 2 लाख 63 हजार 468 है वहीं 2 लाख 87 हजार 552 महिला मतदाता मतदान में हिस्सा लेकर किसी भी राजनीति दल के प्रत्याशी की जीत हार तय कर सकते हैं। अचरज की बात है कि तीनों विस क्षेत्र में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष के मुकाबले अधिक है। 85 बस्तर विधानसभा में यहां 81186 पुरुष मतदाता और 86449 महिला है।

बस्तर विधानसभा में पुरुषों की तुलना में 5263 महिला मतदाता ज्यादा है। जगदलपुर विधानसभा की बात करें तो यहां भी महिला मतदाता चुनाव परिणाम को प्रभावित करने का माद्दा रखती है। यहां पुरुष मतदाता 98 हजार 809 है वहीं 107144 महिला मतदाता है। इस तरह जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में पुरुषों की तुलना में 8335 महिला मतदाता ज्यादा है। चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में तो मातृ शक्ति का सबसे अहम योगदान रहेगा। कारण इस विधानसभा सीट में पुरुषों की अपेक्षा 10486 ज्यादा महिलाएं हैं। इस सीट में पुरुष मतदाता की संख्या 83473 है, तो महिला मतदाताओं की संख्या 93959 है।

Tags

Next Story