CG Election : सत्यनारायण शर्मा ने छोड़ी चुनावी राजनीति, बेटे पंकज ने किया रायपुर ग्रामीण से दावा

रायपुर- विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा तो अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर चुकी है। अब इंतजार है तो कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट की, हालांकि सितंबर के पहले हफ्ते में कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है। इन सब के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता सत्यनारायण शर्मा (Satyanarayan Sharma) ने इस बार चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। उनकी जगह रायपुर ग्रामीण सीट से उनके बेटे पकंज शर्मा (Pankaj Sharma) ने ब्लॉक अध्यक्ष को आवेदन दे दिया है। बता दें, पंकज शर्मा कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके हैं। इस वक्त पंकज शर्मा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष हैं। यानी वे रायपुर ग्रामीण से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं।
आवेदन देने के बाद पकंज क्या बोले-
कांग्रेस नेता पंकज शर्मा (Pankaj Sharma) ने रायपुर ग्रामीण सीट से दावेदारी का आवदेन देने के बाद कहा कि, AICC और PCC की मंशा अनुरूप मैंने आवदेन दिया है। एक परिवार से एक को ही टिकट मिल सकता है। बाबूजी वरिष्ठ हो गए है, सबकी मंशा के अनुरूप मैंने दावेदारी की है।
मैं चुनावी राजनीति नहीं करूंगा...
वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा (Satyanarayan Sharma) ने कहा कि, अब मैं चुनावी राजनीति नहीं करूंगा। मरते दम तक पार्टी को आगे बढ़ाने का काम जरूर करूंगा। युवाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में प्रयास मेरा रहेगा। इसलिए मैं बेटे पंकज की जीत के प्रति आश्वस्त हूं। रायपुर ग्रामीण सीट पर कोई चुनौती नहीं है, मेरे लिए यह बेहद सुखद है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS