CG Election : भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी बड़ी सूची जल्द होगी जारी, पढ़िए...किस तरह के उम्मीदवारों को मिलेगा टिकट...

CG Election : भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी बड़ी सूची जल्द होगी जारी, पढ़िए...किस तरह के उम्मीदवारों को मिलेगा टिकट...
X
तीन महीने पहले प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने के बाद अब बीजेपी दूसरी लिस्ट जारी करने की तैयारी कर रही है। इस लिस्ट में किस तरह के उम्मीदवारों को जगह मिलेगी...पढ़िए पूरी खबर

संतोष कश्यप/अम्बिकापुर- विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के तीन महीने पहले प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने के बाद अब बीजेपी दूसरी लिस्ट जारी करने की तैयारी कर रही है। 15 साल से विपक्ष में रहने वाली भाजपा एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रख रही है। इसी कड़ी में अंबिकापुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) के दौरान भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर (Om Mathur) ने कहा कि, हम जिताऊ कैंडिडेट को टिकट देंगे...

हमारी पार्टी सिस्टम की पार्टी है...

प्रदेश प्रभारी ओम माथुर (Om Mathur) ने उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर कहा कि, अगर भाजपा के वरिष्ठ से वरिष्ठ नेता जिताऊ नहीं है...तो उन्हें टिकट नही दिया जायेगा। क्योंकि हमारी पार्टी सिस्टम की पार्टी है, किसी परिवार या फिर एक नेता की पार्टी नहीं है। ऊपर से लेकर निचे तक सबकी राय लेकर भाजपा ने जीतने वाले प्रत्याशियों को पहली सूची में टिकट दिया है। हफ्तेभर के अंदर प्रत्याशियों की एक बड़ी लिस्ट की घोषणा की जाएगी।


Tags

Next Story