CG Election : नकदी एवं कीमती वस्तुओं की जब्ती - रिलीज के लिए गाइडलाइन जारी

रायपुर। विधानसभा चुनाव (assembly elections)तक नकदी और कीमती वस्तुओं की जब्ती के मामलों की जांच के लिए जिला प्रशासन (district administration)ने एक समिति गठित की है। इस समिति में जिले के तीन अधिकारियों अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra)मुख्य कार्यपालन अभियंता जिला पंचायत रायपुर(Chief Executive Engineer District Panchayat Raipur,), इमरान खान संयुक्त संचालक कोष- लेखा रायपुर एवं अभिषेक शर्मा वरिष्ठ कोषालय अधिकारी रायपुर को शामिल किया गया है। यह समिति, पुलिस-निगरानी दल एवं उड़नदस्ता टीम द्वारा जब्त की गई नकदी और कीमती वस्तुओं से संबंधित प्रकरणों की जांच करेगी।जांच में कोई प्रकरण अगर किसी राजनैतिक दल, प्रत्याशी, अभ्यर्थी या अलग चुनाव संबंधी अभियान से जुड़ा पाया जाता है, तो कड़ी कार्रवाई करते हुए प्रकरण को कोर्ट भेजा जाएगा।
वहीं इनसे प्रकरण जुड़ा नहीं पाया जाता है, तो जब्ती को रिलीज करने तत्काल कदम उठाते हुए एक स्पीकिंग आदेश जारी किया जाएगा। इसके बाद समिति जब्ती का अवलोकन कर निर्णय लेगी। आचार संहिता लगने के बाद जिले में चौकसी बढ़ा दी गई है। इस दौरान हर व्यक्ति एवं गाड़ी पर पुलिस के साथ निगरानी दल एवं उड़नदस्ता टीम की नजर रहेगी।चुनाव के दौरान अक्सर देखा जाता है कि कुछ तथाकथित प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने के लिए नकदी सहित कई प्रकार की कीमती वस्तुओं का उन्हें प्रलोभन देते हैं। इसके लिए साड़ी, सूट, कंबल सहित कई प्रकार की कीमती वस्तुओं को थोक में ऑर्डर देकर मंगाया भी जाता है, जो समय रहते मतदाताओं को बांटा जा सके। तथाकथित लोगों के इन मंसूबों को विफल करने के लिए ही जिला प्रशासन ने चुनाव होने तक कई प्रकार की टीम बनाई है, जो लगातार ऐसे लोगों पर नजर रखकर जब्ती की कार्रवाई करेगी।
7 दिन के अंदर रिलीज करना होगा
इस संबंध में आदेश जारी किया है, इसके अनुसार अगर जब्ती के बाद कोई शिकायत या रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई जाती है, तो मतदान की तारीख के बाद 7 दिनों के खबर अंदर जब्ती नकदी एवं सामान को रिलीज कराया जाएगा। इसके लिए रिटर्निंग अधिकारी को दायित्व सौंपते हुए ऐसे मामलों को अपीलीय समिति के समक्ष प्रस्तुत करने कहा गया है।
10 लाख से अधिक जब्ती पर आयकर करेगी जांच
10 लाख से अधिक नकदी या वस्तुओं की जब्ती होने पर प्रशासन इस मामले की सूचना तत्काल आयकर विभाग को देगा, जिसके बाद आयकर विभाग इस मामले की जांच करेगा।
कोर्ट भेजे जाएंगे
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने बताया कि,राजनैतिक दल, अभ्यर्थी या चुनाव संबंधी जब्त की गई नकदी या वस्तुओं की जांच के लिए समिति गठित की गई है। ऐसे मामलों में 10 लाख रुपए से कम जब्ती के मामले कोर्ट भेजे जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS