CG Election : पार्टी के खिलाफ काम करने वाले दो नेताओं को कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे के भीतर मांगा जवाब

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh assembly elections)के दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है। इसके लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय( Office of the Chief Electoral Officer)ने लगभग पूरी तैयारी कर ली है। मतदान (voting)के एक दिन पहले कांग्रेस पार्टी ने गुरूवार को बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा (Bindranavagarh Assembly)क्षेत्र में पार्टी के खिलाफ काम करने वाले दो नेता उपाध्यक्ष जिला पंचायत संजय नेताम और प्रदेश प्रतिनिधि तपेश्वर ठाकुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

बताया जा रहा है कि, दोनों नेताओं के खिलाफ लंबे समय से पार्टी के खिलाफ काम करने की शिकायत मिल रही थी। इस पर कांग्रेस पार्टी के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू ने कार्रवाई कर दोनों नेताओं को नोटिस जारी करते हुए दोनों ही नेताओं से 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है । वही बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा सीट से संजय नेताम ने दावेदारी ठोकी थी, लेकिन उन्हें यहां से टिकट नहीं मिल पाया। पार्टी ने जनक लाल ध्रुव को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS