CG Election : भिलाई में सिख समाज के युवक की हत्या, सीएम बोले-भाजपा के पास कुछ है नहीं... इसलिए इस मामले को सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं

CG Election :  भिलाई में सिख समाज के युवक की हत्या, सीएम बोले-भाजपा के पास कुछ है नहीं... इसलिए इस मामले को सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं
X
सीएम भूपेश ने बीजापुर जाने से पहले मीडिया कर्मियों से बातचीत की, जिसमें उन्होंने कहा कि,भिलाई में युवक की हत्या को BJP सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है...और क्या कुछ कहा...पढ़िए पूरी खबर

गौरव शर्मा/रायपुर- सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने बीजापुर जाने से पहले मीडिया कर्मियों से बातचीत की, जिसमें उन्होंने कहा कि,भिलाई में युवक की हत्या को BJP सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है। BJP के पास और कोई मुद्दा बचा नहीं है। वैसे तो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बावजूद भिलाई में BJP नेता स्वार्थ के लिए इकट्ठा हुए हैं। दरअसल, भिलाई में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान के बेटे की हत्या के मामले पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना से नाराज सिख समाज के लोगों ने खुर्सीपार थाने का घेराव किया था। उस वक्त उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (Arun Sao) भी मौजूद थे।

बता दें, मुख्यमंत्री भूपेश बीजापुर पहुंचे हैं। जहां उन्होंने 457 करोड़ रुपये के 209 विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमि पूजन किया है। गारमेंट फैक्ट्री, लोहाडोंगरी और सेंट्रल लाइब्रेरी का शुभारंभ भी किया है। वहीं कलेक्ट्रेट कार्यालय में छत्तीसगढ़ महतारी के मूर्ति का अनावरण किया। सीएम कुछ देर बाद आमसभा को संबोधित करेंगे, इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, मंत्री कवासी लखमा और विधायक विक्रम मण्डावी मौजूद रहेंगे।

भाजपा नेताओं के दौरे पर क्या बोले सीएम...

भाजपा नेताओं का लगातार छत्तीसगढ़ दौरा जारी है। इसको लेकर सीएम बघेल ने कहा कि, गृहमंत्री के कार्यक्रम में भीड़ नहीं जुटा पा रहे हैं। तो बाकी लोगों के आने से क्या फर्क पड़ेगा, चुनाव है इसलिए BJP नेता छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।

प्रियंका गांधी कब आएंगी...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के भिलाई आने की जानकारी साझा की है। वे 21 सितंबर को आने वाली हैं। इसके बाद 28 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) आएंगे और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी छत्तीसगढ़ आने वाले हैं।

Tags

Next Story