CG Election : रायपुर संभाग में दावेदारों की ऐसी भीड़...मंत्री-विधायक भी पैनल में फंस गए

CG Election : रायपुर संभाग में दावेदारों की ऐसी भीड़...मंत्री-विधायक भी पैनल    में फंस गए
X
रायपुर शहर की चार सीटों में से एक रायपुर पश्चिम में विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय का सिंगल नाम दावेदारी में आया है। अन्य सीटों पर टिकटों की दावेदारी से सियासी घमासान की स्थिति बनी हुई है। रायपुर शहर की बाकी दो सीटों में से एक रायपुर उत्तर में कांग्रेस के दो बार के विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा के सामने बड़ी संख्या में दावेदारी सामने आई है। पढ़िए पूरी खबर ...

रायपुर। रायपुर संभाग की 20 विधानसभा सीटों (Assembly seats)में कांग्रेस (Congress)के दावेदारों की ऐसी भीड़ उमड़ी कि ज्यादातर विधायक(MLAs) पैनल में फंस गए। ब्लॉक, जिले से होकर पीसीसी (PCC) तक पहुंची सूची में बताया जा रहा है कि रायपुर पश्चिम और अभनपुर विधायक (Raipur West and Abhanpur MLA) का नाम सिंगल है, बाकी में पैनल का पेंच फंसा हुआ है। यहां तक कि मंत्री शिव डहरिया (Minister Shiv Dahria )के आरंग क्षेत्र (Arang area) में दावेदार सामने आए हैं और उनका नाम पैनल में डाला गया है। गौरतलब है, रायपुर संभाग की 20 विधानसभा सीटों में से 14 में कांग्रेस के विधायक हैं। पांच में भाजपा और एक जोगी कांग्रेस के पास है।

संभाग की सिंगल सीटों में अभनपुर से मौजूदा विधायक धनेंद्र साहू सिंगल दावेदार के रूप में सामने आए हैं। इसी तरह रायपुर शहर की चार सीटों में से एक रायपुर पश्चिम में विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय का सिंगल नाम दावेदारी में आया है। अन्य सीटों पर टिकटों की दावेदारी से सियासी घमासान की स्थिति बनी हुई है। रायपुर शहर की बाकी दो सीटों में से एक रायपुर उत्तर में कांग्रेस के दो बार के विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा के सामने बड़ी संख्या में दावेदारी सामने आई है। हालांकि यहां तीन नामों का ही पैनल होना तय है। रायपुर शहर की चौथी सीट रायपुर ग्रामीण से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा विधायक हैं, लेकिन इस बार इस सीट से उनके पुत्र पंकज शर्मा दावेदार के रूप में सामने आए हैं। दावेदारी की दौड़ में रायपुर ग्रामीण से कई नाम हैं, लेकिन यहां पैनल तीन नामों का बना है, बताया जा रहा है।

रायपुर से लगी आरंग विधानसभा सीट पर सरकार के मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं। हालांकि ये चर्चा भी है कि वे किसी अन्य आरक्षित (एससी) सीट के लिए भी दावेदारी कर रहे हैं, लेकिन इस बारे में स्थिति साफ नहीं है। जानकारों के अनुसार आरंग सीट से दस दावेदार सामने आए हैं। धरसींवा में कांग्रेस की महिला विधायक अनीता शर्मा विधायक हैं, लेकिन उनकी सीट से भी कई दावेदार सामने आ रहे हैं। खास बात ये है कि धरसींवा कुर्मी बहुल सीट है, लेकिन समुदाय के दावेदार सामने आए हैं। कुल मिलाकर धरसींवा से ब्राम्हण और कुर्मी समुदाय की दावेदारी प्रमुखता से उभरी है। रायपुर संभाग के जिले गरियाबंद में दो विधानसभा सीटें, राजिम और बिंद्रानवागढ़ हैं। इसमें राजिम पर कांग्रेस का कब्जा है।

शिव डहरिया के आरंग से पैनल में तीन नाम, धनेंद्र और विकास का नाम ही इकलौता

राजिम से विधायक अमितेष शुक्ल का नाम दावेदारी में प्रमुख है, लेकिन इस सीट से साहू समाज की महिला नेत्री पुष्पा साहू की दावेदारी सामने आई है। वजह ये भी है कि राजिम से भाजपा ने साहू समाज के प्रतिनिधि को टिकट दिया है। यहां 33 लोगों की दावेदारी को लेकर खींचतान की स्थिति है। बताते हैं कि यहां से पहले अमितेष शुक्ल का सिंगल नाम भेजा गया था। बाद में विवाद होने पर पांच नामों का पैनल बनाकर भेजा गया है। इधर धमतरी जिले की सिहावा सीट से कांग्रेस की डॉ. लक्ष्मी ध्रुव विधायक हैं। उनके मुकाबले कांग्रेस की पूर्व विधायक अंबिका मरकाम की दावेदारी सामने आई है। माना जा रहा है कि इन दोनों दावेदारों के बीच टिकट का फैसला हो सकता है। रायपुर संभाग की बलौदाबाजार सीट फिलहाल जोगी कांग्रेस के कब्जे में है, लेकिन वहां के विधायक प्रमोद शर्मा फिलहाल किसी पार्टी में नहीं हैं। कांग्रेस यह सीट हर हाल में अपने कब्जे में लेना चाहती है। इसी जिले की एक और कसडोल सीट पर कांग्रेस की विधायक एवं संसदीय सचिव शकुंतला साहू काबिज हैं। इस सीट पर टिकट के लिए 50 से अधिक दावेदारी की चर्चा है, लेकिन पैनल में तीन नाम दिए जाने की जानकारी मिली है। बलौदा बाजार जिले की सीट बिलाईगढ़ सीट पर कांग्रेस के चंद्रदेव राय विधायक और संसदीय सचिव हैं। इस सीट पर भी विधायक सहित चार ढावेदार हैं।

महासमुंद जिले की सभी सीटों पर कांग्रेस

महासमुंद जिले में चार विधानसभा सीटें हैं। इनमें महासमुंद, खल्लारी, सराईपाली और बसना शामिल हैं। इन सभी सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है। खास बात ये है कि इन चारों सीटों पर 149 दावेदारों के नाम सामने आए थे। यहां दावेदारी को लेकर ही राजनीति गरमाई है। यही वजह है कि जिले की चारों सीटें पैनल में फंसी हैं। कहीं भी टिकट को लेकर स्थिति साफ नहीं है।

रायपुर संभाग की सीटों पर ये हैं कांग्रेस के

प्रमुख दावेदार कसडोल- शकुंतला साहू (विधायक), सुरेंद्र शर्मा, राजकमल सिंघानिया बलौदाबाजार- शैलेष नितिन त्रिवेदी,तुलसी राम वर्मा, छाया वर्मा, जनकराम वर्मा (पूर्व विधायक)भाटापारा चंद्रकुमार साहू सुनील माहेश्वरी (पूर्व प्रत्याशी) अरुण ताम्रकारधरसींवा- अनीता शर्मा (विधायक) चंद्रशेखर शुक्ला, उधोराम वर्मा रायपुर ग्रामीण- पंकज शर्मा, विनोद तिवारी संदीप साहू, नागभूषण राव यादव रायपुर उत्तर- कुलदीप जुनेजा (विधायक) डॉ. राकेश गुप्ता, एजाज ढेबर,अजीत कुकरेजारायपुर पश्चिम- विकास उपाध्याय (सिंगल नाम) अभनपुर- धनेंद्र साहू (विधायक) सिंगा रायपुर दक्षिण- कन्हैया अग्रवाल, प्रमोद दुबे, सुशील सन्नी अग्रवाल आरंग- डॉ. शिवडहरिया (विधायक) नारायण कुर्रे, पप्पू बंजारे राजिम- अमितेश शुक्ला (विधायक) पुष्पा जगन्नाथ साहू बिंद्रानवागढ़ - संजय नेताम, जनकराम ध्रुव, लोकेंद्र कोमर्स सिहावा- डॉ. लक्ष्मी ध्रुव (विधायक) अंबिका मरकाम (पूर्व विधायक)कुरुद - तारणी चंद्राकर, तपन चंद्राकर,धमतरी - गुरुमुख सिंह होरा, आनंद पवार, विजय देवांगन,सरायपाली- किस्मत लाल नंद, अजय नंद, दुगली बाई, बसना - देवेंद्र बहादुर सिंह (विधायक) राम कुमार नायक खल्लारी - द्वारिकाधीश यादव (विधायक) उषा पटेल, अंकित बागबहारा महासमुंद - विनोद चंद्राकर (विधायक) अग्निचंद्राकर, डॉ. रश्मि चंद्राकर बिलाईगढ़- चंद्रदेव राय (विधायक) यादराम हिरवानी, नीतिश बंजार ,समित्रा घृतलहरे ।

Tags

Next Story