CG Election: जशपुर से रायपुर पहुंचे पूर्व मंत्री भगत के समर्थक, भाजपा कार्यालय के बाहर लगा रहे प्रत्याशी बदल के रहिबो के नारे

मोनिका दुबे-रायपुर। जशपुर जिले से आदिवासी समाज के सैकड़ों लोग रायपुर भाजपा प्रदेश कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हैं। जशपुर विधानसभा से प्रत्याशी बदलने की मांग को लेकर जनजातीय समाज के लोगों में भारी आक्रोश है। वे नगाड़ा बजाकर, खाना-पीना-बर्तन के साथ अपनी मांगो को लेकर अड़े हुए हैं। प्रदेश भाजपा कार्यालय में पुलिस बल तैनात हैं और प्रदर्शकारियों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
भाजपा की सूची जारी होने के बाद कार्यकर्ताओं के साथ-साथ कई विधानसभा क्षेत्र में लोगों की नाराजगी भी खुलकर सामने आ रही है। वे पूर्व मंत्री और जनजातीय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेशराम भगत को जशपुर विधानसभा से टिकट देने की मांग कर रहे हैं। इससे पहले भी पार्टी से जुड़े लोगों ने इस्तीफा दिया तो अब विधानसभा क्षेत्र के लोग पार्टी कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। वे लगातार भाजपा के नारे को ही परिवर्तित कर नारेबाजी कर रहे हैं। भगत के समर्थक नारे लगा रहे हैं कि, अउ नई सहिबो, प्रत्याशी बदल के रहिबो...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS