CG Election : भाजपा प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष का सरगुजा दौरा, कार्यकर्ताओं के साथ लेंगे बैठक...

रायपुर- भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर (Om Mathur) और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (Arun Sao) आज सरगुजा के दौरे पर रहने वाले हैं। पहले तो प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सुबह 9:30 बजे रायपुर से जशपुर के लिए रवाना हो गए है। दोपहर 1 बजे जशपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) को संबोधित करेंगे। इसके बाद जिले में होने वाले स्थानीय कार्यक्रम और बैठक में शामिल होंगे। शाम 5 बजे जशपुर से अंबिकापुर के लिए रवाना हो जाएंगे। उनके साथ भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर भी मौजूद रहेंगे। यहां पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम और मीटिंग में शामिल होंगे।
बता दें, सरगुजा बलरामपुर और जशपुर के जिला कार्य समिति की मीटिंग में शामिल होने वाले है। विधानसभा कोर कमेटी की बैठक में भी शिरकत करेंगे। इस दौरान सह प्रभारी नितिन नवीन, सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव बैठक में शामिल होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS