CG Election : 'आप' की दस गारंटी...केजरीवाल ने कहा- जनता का प्यार मुझे यहां लेकर आया...

CG Election : आप की दस गारंटी...केजरीवाल ने कहा- जनता का प्यार मुझे यहां लेकर आया...
X
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि, आम आदमी पार्टी शरीफों की पार्टी है। हम जो बाते करते हैं, उसे पूरा करते हैं।...वहीं पंजाब के सीएम मान बोले...पंजाब में जो वादा किया...उसे पूरा किया...पढ़े पूरी खबर

मनोज नायक/रायपुर- राजधानी रायपुर के जैन मानस भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि, आम आदमी पार्टी शरीफों की पार्टी है। हम जो बाते करते हैं, उसे पूरा करते हैं। मैं पैसा कमाने राजनीति में नही आया, लेकिन जनता की मोहब्बत मुझे यहां लेकर आई है। दिल्ली में हमे जनता ने तीन बार मौका दिया। हम झूठे वादे नहीं करेंगे, केजरीवाल की गारंटी का मतलब है। जो कहा है उसे पूरा करके रहेंगे।

केजरीवाल की दस गारंटी...

1) 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया गया है

2) फ्री शिक्षा का वादा किया गया और अनियमित शिक्षकों को नियमित किया जाने का वादा किया गया

3) मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा की गारंटी दी गई है

4) हर गांव गली में मोहल्ला क्लीनिक खोलने की बात कही गई

5) रोजगार की गारंटी दी गई, अगर रोजगार नहीं मिला तो 3000 रुपए बेरोजगारी भत्ता देंगे

6) 18 साल की ऊपर की सभी महिलाओं को 1000 हजार रुपया देंगे

7) तीर्थ यात्रा की गारंटी बुजुर्गो को मुफ्त दी गई है

8) भ्रष्टाचार मुक्त छग बनाएंगे

9) प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन सेवा शुरू करेंगे

10) शहीद के परिजनों को 1 करोड़ की राशि देंगे

मुख्यमंत्री मान की रोजगार गारंटी...

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bagwant Maan) ने कहा कि, भारत की राजनीति में पहले घोषणा पत्र जारी होता था। एक दूसरे के घोषणापत्र देखकर जारी किया जाता था। अब गारंटी की राजनीति हो रही है। पंजाब में हम ने डेढ़ साल में रोजगार की गारंटी को पूरा किया है। बिजली की गारंटी को पूरा किया है। बिजली की गारंटी से बीजेपी को झटका लगता है। पंजाब में 90 फीसदी घरों में बिजली का बिल जीरो आता है। माननीय अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बकाया बिजली बिल माफ करने की घोषणा की और पूरा भी किया। हम जुमले नहीं बनाते हैं, क्योंकि इसकी फैक्ट्री उनके पास है। हमने पंजाब में एमएलए के पेंशन बन्द कर दी है। क्योंकि सेवा की पेंशन नहीं मिलती है।

शहीद के परिजनों को 1 करोड़ सम्मान राशि मिलती है...

मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bagwant Maan) ने कहा कि, पंजाब में एक साल में 660 मोहल्ला क्लीनिक खोले गए। पंजाब में स्वास्थ्य का स्तर सुधरा है। अब तक 45 लाख से अधिक लोगों को लाभ मिला है। साथ ही तीर्थदर्शन योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है। शहीद सम्मान गारंटी भी दी गई है। दिल्ली सरकार शहीद के परिजनों को एक करोड़ सम्मान राशि देती है।

Tags

Next Story