CG Election : ईवीएम में इस बार दिखेंगे गैस सिलेंडर, गुब्बारा पेंसिल, शार्पनर, ब्लैक बोर्ड जैसे कई चुनाव चिन्ह

रायपुर। विधानसभा चुनाव (assembly elections)के दौरान इस बार ईवीएम मशीनों (EVM )में गैस सिलेंडर (gas cylinder), गुब्बारा (balloon), पेंसिल- शार्पनर(pencil-sharpener), हीरा, ब्लैक बोर्ड, सीटी, टेलीविजन, दूरबीन, कैंची, उपहार, एयरकंडीशनर, नारियल फार्म, बाल्टी आदि चुनाव चिन्ह भी दिखेंगे। नामांकन वापसी के बाद सभी निर्दलीय प्रत्याशियों( independent candidates)को उनका मनचाहा चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिया गया है। मतदान के दौरान मतदाता निर्दलीय प्रत्याशियों के नाम के साथ इस चिन्ह को देखकर उन्हें वोट देंगे। चुनाव चिन्ह आबंटित होने के बाद निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में आबंटित चिन्ह के साथ चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है।
निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों के साथ निर्दलीय प्रत्याशियों को आबंटित करने चुनाव चिन्ह की सूची जारी की है। इस सूची के अनुसार मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के पहले से ही चुनाव चिन्ह आरक्षित हैं, वहीं गैर मान्यता प्राप्त दलों और निर्दलीयों के लिए मुक्त चुनाव चिन्ह की सूची जारी की है। इस सूची में 150 से अधिक चुनाव चिन्ह हैं। जारी सूची के अनुसार निर्दलीय प्रत्याशियों को मनचाहा चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया। सूत्रों के अनुसार रायपुर जिले के निर्दलीय प्रत्याशियों को भी मनचाहा चुनाव चिन्ह आबंटित करने का मौका दिया गया। हालांकि चिन्ह की सूची लंबी होने के कारण प्रत्येक निर्दलीय प्रत्याशी के सामने 3 चिन्ह में एक का चयन करने का मौका दिया गया। इस तरह सभी निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।
5 राजनीतिक दलों के पहले से चुनाव चिन्ह आरक्षित
राज्य में चुनाव लड़ रहे 5 राजनीतिक दलों को पहले से चुनाव चिन्ह आरक्षित हैं। इनमें भाजपा के लिए कमल, कांग्रेस के पास हाथ, बसपा का हाथी, आम आदमी पार्टी का झाडू, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को हल जोतता किसान आरक्षित है।
55 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान पर
जिले की सातों विधानसभा सीट पर इस बार 55 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान पर हैं। इनमें सर्वाधिक 15 प्रत्याशी रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं। इसी प्रकार रायपुर दक्षिण में 12, धरसींवा और रायपुर ग्रामीण में 8-8, रायपुर उत्तर में 6, अभनपुर में 5 एवं आरंग में 1 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान पर है।
इन दलों को मिले ये चुनाव चिन्ह
निर्वाचन आयोग ने कई मान्यता प्राप्त और राज्य राजनीतिक दलों को भी चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए हैं। इनमें जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी को छड़ी, राइट टू रिकॉल पार्टी को प्रेशर कूकर, छत्तीसगढ़ महतारी पार्टी को लिफाफा, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी को बांसुरी, भारतीय सर्वजन हिताब समाज पार्टी को गन्ना किसान, गणा सुरक्षा पार्टी को बैटरी टार्च चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं।
सात सीटों पर 11 महिला प्रत्याशी मैदान पर, दक्षिण में सबसे ज्यादा 3
विधानसभा चुनाव में इस बार रायपुर जिले में केवल 11 महिला प्रत्याशी ही चुनाव मैदान पर हैं, जो पुरुष प्रत्याशियों का मुकाबला करेंगी। इनमें सर्वाधिक 3 महिला प्रत्याशी रायपुर दक्षिण विधानसभा से चुनाव लड़ रही हैं, जबकि रायपुर, पश्चिम और अभनपुर विधानसभा से 2-2 तथा रायपुर ग्रामीण और धरसींवा में 1-1 महिला प्रत्याशी मैदान पर है। आरंग विधानसभा सीट से एक भी महिला प्रत्याशी मैदान पर नहीं है। इस तरह इस सीट पर पुरुष प्रत्याशियों के बीच ही मुकाबला है।
राष्ट्रीय पार्टी का भी महिला प्रत्याशियों पर कम दिखा भरोसा
रायपुर जिले के सातों विधानसभा सीटों पर महिला प्रत्याशियों पर इस बार राष्ट्रीय स्तर के प्रमुख राजनीतिक दलों ने भी कम भरोसा जताया है। प्रमुख दलों में कांग्रेस ने सिर्फ धरसींवा विधानसभा सीट पर महिला प्रत्याशी पर दांव खेला है। यहां से पूर्व सांसद छाया वर्मा मैदान पर हैं, वहीं भाजपा ने सात में से एक सीट पर भी महिला प्रत्याशी पर भरोसा नहीं जताया है, जबकि बहुजन समाज पार्टी से रायपुर दक्षिण और अभनपुर सीट पर मोनिका कुरें एवं ममता साहू मैदान पर हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी,जनता कांग्रेस से भी किसी सीट पर महिला प्रत्याशी मैदान पर नहीं है।
5 निर्दलीय महिला प्रत्याशी
जिले के 6 विधानसभा चुनाव मैदान पर शामिल 11 महिला प्रत्याशियों में 15 निर्दलीय हैं, जबकि बसपा व जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से 2-2, कांग्रेस, राइट टू रिकॉल पार्टी तथा परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया दल से 1-1 हैं।
महिला प्रत्याशियों के नाम
■ रायपुर पश्चिम- तनु सिंह, ऋचा वर्मा
■रायपुर उत्तर- लक्ष्मी नाग, सावित्री जगत
■रायपुर दक्षिण- मोनिका कुरें शोभा ठाकुर, नाजिया अंजुम
■रायपुर ग्रामीण- विमला ठाकुर
■अभनपुर - ममता साहू, शकुंतला मांडले
■धरसींवा- छाया वर्मा
■ आरंग एक भी नहीं
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS