CG Election : बस्तर से दो मंत्रियों का टिकट पक्का, विधायक आश्वस्त पर पैनल में और भी नाम

जगदलपुर। बस्तर (Bastar)संभाग के 12 में से जगदलपुर (Jagdalpur)सीट सामान्य और 11 सीट एसटी के लिए सुरक्षित है । वर्तमान में सभी 12 सीट पर कांग्रेस के विधायक (Congress MLAs)हैं। इनमें दो मंत्री कोंटा से कवासी लखमा (Kawasi Lakhma)और कोण्डागांव (Kondagaon)से मोहन मरकाम (Mohan Markam)का नाम फायनल है। लगातार पांच बार से जीत रहे कवासी लखमा की सीट से दूसरा कोई प्रतिद्वंदी नहीं है, इसलिए जिला कांग्रेस कमेटी (District Congress Committee)ने सिंगल नाम कवासी लखमा का पीसीसी को भेजा है। 7 जिलों से बंद लिफाफे में पैनल के नाम भेजे जा चुके हैं। वर्तमान सभी विधायकों को भरोसा है कि उनका टिकट फायनल है। वैसे 2-3 सीट पर प्रत्याशी बदलने की अटकलें चल रही है। बहरहाल कोंटा छोड़कर सभी 11 सीटों पर कई दावेदारों ने आवेदन किया है। जगदलपुर सामान्य सीट से 34 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 5 प्रमुख नाम का पैनल भेज कर सभी आवेदन भी भेजा गया है।
वर्तमान विधायक रेखचंद जैन के अलावा राजीव शर्मा, जतीन जायसवाल, मलकीत सिंह गैढू और टीवी रवि हैं। बस्तर जिले के ही बस्तर सीट से पिछला दो लगातार चुनाव जीतने वाले लखेश्वर बघेल का नाम भी फायनल प्रत्याशी की सूची में है। दो अन्य दावेदार पूर्व विधायक अंतुराम कश्यप और सूरज कश्यप का नाम भी पैनल में है। चित्रकोट विधानसभा से विधायक राजमन बेंजाम के अलावा जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य और रूकमणी कर्मा का नाम पैनल में है। नारायणपुर सीट से विधायक चंदन कश्यप के अलावा देवलाल उसेंडी और रजनू नेताम, कोण्डागांव से विधायक मोहन मरकाम समेत शंकर सोढ़ी और दशरथ नेताम, केशकाल से विधायक संतराम नेताम के अलावा राजेश नेताम और महेन्द्र नेताम ।
दंतेवाड़ा में मां-बेटे में एक को टिकट
बस्तर टाइगर महेन्द्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा विधायक हैं, इस बार पुत्र छविन्द्र कर्मा ने भी दावेदारी की है। कुल 19 आवेदन ब्लाक कांग्रेस कमेटी को मिले हैं। बताया जा रहा है कि इस बार भी टिकट कर्मा परिवार को ही मिलेगा। मां-बेटे के बीच एक का नाम फायनल होना तय है। बीजापुर से विधायक विक्रम शाह मंडावी के अलावा नीना नीना रावतिया तथा शंकर कुड़यिम का नाम पैनल में है।
उत्तर बस्तर की तीनों सीट पर कई दावेदार
कांकेर सीट पर विधायक शिशुपाल शोरी के अलावा शंकर धुरवा और नितिन पोटाई, अंतागढ़ के विधायक अनुप नाग समेत रूपसिंह पोटाई और सुभद्रा सलाम, भानुप्रतापपुर से विधायक सावित्री मंडावी समेत हेमंत ध्रुव और विजय ठाकुर का नाम पैनल में है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS