CG Election: मतदान के लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था, 600 से अधिक मतदान केंद्रों में सुरक्षाबलों की तैनाती

CG Election: मतदान के लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था, 600 से अधिक मतदान केंद्रों में  सुरक्षाबलों की तैनाती
X
नक्सल प्रभावित संभाग में मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था तैयार किया गया है। मतदान केन्द्र सुरक्षा से लेकर मार्ग व्यवस्था तक केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल, डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा और बस्तर फाइटर्स की स्पेशल फोर्सेस तैनात रहेंगे। पढ़िए पूरी खबर...

जीवानंद हलधर-जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को मतदान है। इसके लिए संभाग में सुरक्षा व्यवस्था तैयार किया गया है। मतदान केन्द्र सुरक्षा से लेकर मार्ग व्यवस्था तक केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल, डीआरजी (DRG), एसटीएफ (SFT), कोबरा (COBRA) और बस्तर फाइटर्स (bastar fighters)की स्पेशल फोर्सेस तैनात रहेंगे। पड़ोसी राज्य तेलंगाना, आन्ध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, ओड़िशा की स्पेशल फोर्सेस भी मोर्चा संभालेंगे।


बता दें कि, नक्सल संवेदनशीलता के आधार पर 600 से अधिक मतदान केंद्रों में तीन स्तरीय सुरक्षा घेराव किया जाएगा। संभाग के 35 से अधिक मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी महिला कमाण्डों संभालेंगी। वहीं नक्सलियों गतिविधियों की निगरानी के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर से नजर रखी जाएगी। इसके अलावा बम डिसपोजल टीम (bom disposal team) और डॉग स्कवॉड (dog squad) भी अलर्ट मोड पर हैं। इस बार 126 से ज्यादा स्थानों में नए मतदान केंद्र बनाये गए हैं। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है।


Tags

Next Story