CG Election : बेलतरा, पंडरिया, बेमेतरा में ब्राह्मण प्रत्याशी की तलाश में फंसा पेंच

CG Election : बेलतरा, पंडरिया, बेमेतरा में ब्राह्मण प्रत्याशी की तलाश में फंसा पेंच
X
इन सीटों में बेतलरा (Betlaara), पंडरिया (Pandariya), बेमेतरा (Bemetara)में जहां दमदार ब्राम्हण प्रत्याशी की तलाश है, वहीं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (Deputy Chief Minister TS Singhdev )के खिलाफ भाजपा को ऐसे प्रत्याशी की तलाश है जो जीत प्राप्त कर सके। पढ़िए पूरी खबर ...

अंबिकापुर में टीएस के खिलाफ दमदार प्रत्याशी की तलाश में अटका भाजपा प्रत्याशी

■ कसडोल में गौरीशंकर अग्रवाल की सहमति से चुना जाएगी प्रत्याशी

रायपुर। भाजपा( BJP)ने 90 में से 85 सीटों (seats)का मामला तो सुलझा लिया है, लेकिन पांच सीटों पर बड़ा पेंच फँसा हुआ है। इन सीटों में बेतलरा (Betlaara), पंडरिया (Pandariya), बेमेतरा (Bemetara)में जहां दमदार ब्राम्हण प्रत्याशी की तलाश है, वहीं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (Deputy Chief Minister TS Singhdev )के खिलाफ भाजपा को ऐसे प्रत्याशी की तलाश है जो जीत प्राप्त कर सके।कसडोल के लिए भाजपा में गौरीशंकर अग्रवाल (Gaurishankar Aggarwal)को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है,लेकिन इसी के साथ यह भी तय है कि जिनको भी प्रत्याशी बनाया जाएगा उसके लिए श्री अग्रवाल की सहमति जरूरी होगी।

भाजपा ने 17 अगस्त को 21 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की, इसके बाद अब 64 प्रत्याशियों की भी एक और सूची आ गई है, लेकिन अभी पांच सीटों पर मामला फंसा हुआ है। इन सीटों पर नाम घोषित न होने से कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। भाजपा के सूत्रों का इस संबंध में कहना है कि भाजपा ने हर वर्ग को साधने का फैसला किया है। ऐसे में अभी जो स्थिति है, उसमें ब्राम्हण प्रत्याशी आधा दर्जन से भी कम हैं। यही वजह है कि बेलतरा, पंडरिया और बेमेतरा में से एक दो सीट पर ब्राम्हण प्रत्याशी उतारने की तैयारी है। ऐसे प्रत्याशी देखे जा रहे हैं जो जीत दिला सकें। यही वजह है कि बेलतरा से विधायक रजनीश सिंह का नाम फाइनल नहीं हो सका है। अगर दो सीटों पर ब्राम्हण प्रत्याशी तय हो जाएं, तो संभव है कि रजनीश सिंह को भी वापस मैदान में उतारा जा सकता है।

Tags

Next Story