CG Election : छत्तीसगढ़ की सियासत को सिंहदेव ने क्रिकेट से क्यों जोड़ा? बोले-कप्तान रोहित शर्मा लेकिन मैन आफ द मैच तो शमी भी बन सकता है...

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग के दिन डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) के एक बयान से सियासी कयासबाजियों का दौर शुरू हो गया है। श्री सिंहदेव ने आज अंबिकापुर में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, टीम का कप्तान भले ही रोहित शर्मा हो...लेकिन मैन आफ द मैच तो कभी शमी, कभी कोहली भी बन जाते हैं।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सियासत से जोड़कर श्री सिंहदेव (TS Singhdeo) के इस बयान को देखा जा रहा है। उनहोंने कहा था कि हाईकमान के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में कलेक्टिव लीडरशिप में चुनाव लड़ रही है। नतीजों के बाद हाईकमान जो तय करेगा उसी रास्ते पर पार्टी चलेगी।
उल्लेखनीय है कि, श्री सिंहदेव (TS Singhdeo) अंबिकापुर से बतौर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने आज वोट डालने के बाद कहा कि, नतीजे आने के बाद मुझे हाइकमान के आदेश का इंतजार रहेगा... जैसा आदेश मुझे मिलेगा, उसी के हिसाब से मैं काम करूंगा...। उनके इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि श्री सिंहदेव भी सीएम पद के दावेदार माने जा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS