CG Election : कांग्रेस भवन में हंगामा, नवागढ़ क्षेत्र से मंत्री के टिकट मांगने की खबर पर भड़के कार्यकर्ता...पहुंचे राजीव भवन

CG Election  : कांग्रेस भवन में हंगामा, नवागढ़ क्षेत्र से मंत्री के टिकट मांगने की खबर पर भड़के कार्यकर्ता...पहुंचे राजीव भवन
X
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव भवन पहुंचकर बवाल मचा दिया है। नवागढ़ से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता राजीव भवन पहुंच गए हैं...पढ़े पूरी खबर

रायपुर- छग में चुनाव (CG Assembly Election) से पहले कांग्रेस में लगातार बैठकों का दौर जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस चुनाव समिति की आज शाम 6 बजे राजीव भवन में बैठक होने वाली है। जिसमें टिकट वितरण को लेकर चर्चा की जाएगी। लेकिन इससे पहले कांग्रेस के ही कार्यकर्ताओं ने राजीव भवन पहुंचकर बवाल मचा दिया है। नवागढ़ से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता राजीव भवन पहुंच गए हैं...

क्यों मचा हंगामा...

दरअसल, मंत्री रूद्र गुरु (Rudra Guru) की नवागढ़ से दावेदारी के विरोध को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता राजीव भवन में हंगामा करने पहुंचे हैं। इस वक्त विधायक गुरदयाल बंजारे (Gurdayal Banjare) को फिर टिकट की मांग उठ रही है। लेकिन नवागढ़ विधानसभा से मंत्री रुद्र गुरु ने अपनी दावेदारी दी है। इसलिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है।

कार्यकर्ताओं ने क्या कहा...

विधायक गुरदयाल बंजारे को फिर टिकट की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि, अगर मंत्री ने बेहतर कार्य किया है तो सीट बदलने की क्या जरूरत पड़ गई ?

पीसीसी चीफ ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकात...

PCC चीफ दीपक बैज (Deepak Baij) राजीव भवन (Rajiv Bhawan) पहुंच गए हैं। उन्होंने नवागढ़ के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि, बाहरी प्रत्याशी नहीं चलेगा। इस आक्रोश को देखते हुए पसीसी चीफ बैज ने कहा कि, सभी अपने क्षेत्र में मेहनत करें। पार्टी कार्यकर्ताओं की बात सुनेगी, लेकिन इस तरह से भीड़ न लगाएं।

किन-किन मुद्दों पर हो सकती हैं बातचीत...

चुनाव समिति की बैठक में जिलों से आए दावेदारों के पैनल पर चर्चा होगी। 30 से ज्यादा सीटों पर सिंगल नाम तय किए जा सकते हैं। क्योंकि मंत्रियों, वरिष्ठ विधायकों के जिलों से सिंगल नाम पर सहमती आई है। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, पसीसी चीफ दीपक बैज शामिल रहेंगे।

Tags

Next Story