CG Election : मंत्री को टिकट देने पर मचा बवाल...फिर से भानु प्रताप को नहीं दिया टिकट तो क्या सर्व समाज चुनेगा अपना उम्मीदवार...

CG Election  :  मंत्री को टिकट देने पर मचा बवाल...फिर से भानु प्रताप को नहीं दिया टिकट तो क्या सर्व समाज चुनेगा अपना उम्मीदवार...
X
सर्व आदिवासी समाज पूरे प्रदेश में अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है। वहीं इस विधानसभा से भानु प्रताप को अगर टिकट नहीं दिया गया...तो क्या होगा...पढ़िए पूरी खबर

नौशाद अहमद/सूरजपुर- एक ओर जहां सर्व आदिवासी समाज (Tribal Society) पूरे प्रदेश में अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है। वहीं सूरजपुर के प्रेम नगर विधनसभा की बात करें तो यहां पर सर्व आदिवासी समाज ने अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह (Bhanu Pratap Singh) को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाने की मांग की जा रही है। समाज के लोगों का कहना है कि, इन्होंने काम अच्छा किया है...तो क्यों बदला जाए...

उल्लेखनीय है कि, यहां के लोगों का कहना है कि, इससे पहले कितने लोग हमारे समाज से चुनाव जीत कर आए, लेकिन उन्होंने इस तरह से काम नहीं किया। अगर इन्हें कांग्रेस टिकट देती है तो निश्चित ही हम सब मिलकर उनके लिए काम करेंगे और अगर कहीं किसी और को उम्मीदवार बनाती है तो सर्व आदिवासी समाज यहा भी अपना उम्मीदवार खड़ा करेगा।

भाजपा ने तीनों उम्मीदवारों की घोषणा कर दी...

समाज के प्रमुख लोगों का कहना है कि, भानु प्रताप सिंह ने लगातार जिले की समस्या को दूर किया है। जिले के साथ पूरे प्रदेश में इनका काम बहुत अच्छा रहा है। सूरजपुर जिले की बात करें तो भाजपा ने यहां से अपने तीनों उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वही कांग्रेस में उम्मीदवारों की लंबी लिस्ट बनाई है। प्रेम नगर विधानसभा की बात करें तो यहां से लगातार दो बार वरिष्ठ आदिवासी नेता खेल साय सिंह विधयाक है। अब देखना होगा कि कांग्रेस यहां से किसे अपना उम्मीदवार बनाता है।

Tags

Next Story