CG Election : विकास का व्यवहार और मूणत के काम...इनके बीच चुनाव

CG Election : विकास का व्यवहार और मूणत के काम...इनके बीच चुनाव
X
हरिभूमि (Haribhoomi) की टीम शाम 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक पश्चिम विधानसभा(West Assembly)क्षेत्र के ईदगाह भाठा, आमापारा, समता कालोनी, रामनगर, गुढ़ियारी, कर्मा चौक, कबीर चौक, रेलवे स्टेशन के आसपास कई मोहल्लों व कालोनियों में लाइव रिपोर्टिंग करने पहुंची। पढ़िए पूरी खबर ...

रायपुर। राजधानी रायपुर के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार (election campaign)थमने के बाद लोग अब गली- मोहल्लों व चौराहों पर बैठकर आपस में चर्चा करने लगे हैं। ज्यादातर लोग कौन से दल के प्रत्याशी के जीतने की ज्यादा संभावना है और क्यों, इस विषय पर चर्चा कर रहे हैं। हरिभूमि (Haribhoomi) की टीम शाम 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक पश्चिम विधानसभा(West Assembly)क्षेत्र के ईदगाह भाठा, आमापारा, समता कालोनी, रामनगर, गुढ़ियारी, कर्मा चौक, कबीर चौक, रेलवे स्टेशन के आसपास कई मोहल्लों व कालोनियों में लाइव रिपोर्टिंग करने पहुंची। इस दौरान टीम ने आपस में चर्चा कर रहे लोगों से भी बातचीत की। इस बातचीत में किसी ने भाजपा (BJP), तो किसी ने कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी (candidate)के जीतने का दावा किया।

व्यवहार एक्टिविटी एवं कोरोना काल की सेवा जिताएगी कांग्रेस को

ईदगाहभाटा मोहल्ले में सड़क पर कुर्सी लगाकर आपस में चर्चा कर रहे लोगों से टीम ने जब बातचीत की, तो उनमें मो. अजीम, जावेद चौहान, शेख अकरम, नाजिम अली ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का पलड़ा भारी है। उन्होंने इसकी वजह कांग्रेस प्रत्याशी के विधानसभा क्षेत्र में उनकी सक्रियता, सरल स्वभाव और कोरोना काल में उनके द्वारा जनता के लिए किए गए सेवा कार्य हैं। इन लोगों ने बताया कि कोरोना काल में राजधानी में सिर्फ एक विधायक ही सक्रिय रहा, जो बिना भेदभाव किए गरीब-अमीर सबकी मदद के लिए आगे रहा ।

केस - 1

इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में किए कार्य जिताएगा भाजपा को

गुढ़ियारी पड़ाव में हनुमान मंदिर के पास कुर्सी लगाकर आपस में चर्चा कर रहे कुछ लोगों से हरिभूमि टीम ने बातचीत की, तो उनमें मनोज राठी और भूपेंद महेश्वरी ने बताया कि पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में इस बार भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के चीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है लेकिन भाजपा प्रत्याशी के जीत की संभावना ज्यादा है। टीम ने पूछा इसका कारण क्या है इस पर उन्होंने बताया कि भाजपा विधायक के कार्यकाल में इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की दिशा में हुए विकास कार्य है।

केस -2

कर्मा चौक में झुंड बनाकर चर्चा कर रहे लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में इस बार मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही है, लेकिन इनमें कौन जीतेगा, यह कह पाना मुश्किल है। उन्होंने बताया कि भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत ने क्षेत्र में कई विकास कार्य किए है, लेकिन विकास का व्यवहार अच्छा है। कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय को लेकर उन्होंने कहा कि पांच साल तक उनके क्षेत्र में विकास कार्य बहुत कम हुए हैं, लेकिन उनका व्यवहार बहुत अच्छा है। वे गरीबों की बात भी सुनते हैं।

Tags

Next Story