CG Election : इस गांव के ग्रामीणों ने चुनाव का किया बहिष्कार...खस्ताहाल सड़क से नाराज...सुबह से एक भी वोट नहीं

CG Election :  इस गांव के ग्रामीणों ने चुनाव का किया बहिष्कार...खस्ताहाल सड़क से नाराज...सुबह से एक भी वोट नहीं
X

संजय यादव - पंडरिया- छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए 20 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहा है। इसी के चलते मतदाता मतदान केंद्र में वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं पंडरिया विधानसभा के भरेवापार में मतदान का बहिष्कार किया गया है। भरेवापारा मतदान क्रमांक 99 में अभी तक एक भी वोट नहीं डाला गया।

सड़क नहीं बनने से नाराज ग्रामीण...

आपको बता दें, भरेवापार के ग्रामीण खस्ताहाल सड़क की वजह से सरकार से नाराज चल रहे हैं। सड़क की मांग पूरी नहीं होने की वजह यह नाराजगी जताई जा रही है। इससिए सुबह 8 बजे से एक भी वोट नहीं डाले गए है।


Tags

Next Story