CG Election: कल मतदान, लेकिन छत्तीसगढ़ के इस क्षेत्र में क्यों है दहशत का माहौल... सुरक्षित मतदान कैसे बनी बड़ी चुनौती

नौशाद अहमद-सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को है। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। वहीं हाथी प्रभावित क्षेत्रों में मतदान कराना बड़ी चुनौती है। जिले के तीनों विधानसभा में कई ऐसे पोलिंग बूथ हैं जो हाथी प्रभावित क्षेत्रों में हैं और वहां पर चुनाव कराना बड़ी चुनौती है।
बता दें कि, सूरजपुर जिले के प्रतापपुर, प्रेमनगर और भटगांव विधानसभा क्षेत्र में हाथियों की समस्या कोई आम बात नहीं है। ऐसे में यहां पर मतदान कराना बड़ी चुनौती है। जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल और वन विभाग की टीम हाई अलर्ट पर हैं। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि, हाथियों की मौजूदगी से इलाके में भय का माहौल है। शाम होते ही हाथी बाहर निकल जाते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS