CG Election- हाई फ्रोफाइल सीट पर छिड़ी जंग : जोगी बोले- ऐसा कोई सगा नहीं...जिसे कांग्रेस और भाजपा ने ठगा नहीं...

CG Election- हाई फ्रोफाइल सीट पर छिड़ी जंग : जोगी बोले- ऐसा कोई सगा नहीं...जिसे कांग्रेस और भाजपा ने ठगा नहीं...
X
जोगी ने कहा कि, इस तरह की बातें सुनने में अच्छी लगती हैं, ये पब्लिक है सब जानती हैं। बुरी से बुरी कांग्रेस पसंद करुंगा, एक अच्छी बीजेपी की जगह...पड़े पूरी खबर

आकाश सिंह पवार/पेंड्रा- विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले राजनीतिक दलों के बीच हाई प्रोफाइल कोटा सीट को लेकर जुबानी जंग छिड़ गई है। इसी बीच कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव (Atal Shrtaivasv) ने जनता कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, किसी पार्टी से समझौता हुआ है। 25 सीट पर दोनों के बीच समझौता हुआ है, कांग्रेस को हराने के लिए एक बड़ी डील की गई है। इसी का पलटवार करते हुए अमित जोगी (Amit Jogi) ने कहा कि, इस तरह की बातें सुनने में अच्छी लगती हैं, ये पब्लिक है सब जानती हैं। बुरी से बुरी कांग्रेस पसंद करुंगा, एक अच्छी बीजेपी की जगह, ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे भूपेश और भाजपा ने ठगा नहीं...

कांग्रेस और भाजपा का रिश्ता पति-पत्नी जैसा...

प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव (Amit Jogi) ने कांग्रेस को हराने के लिए 25 सीटों पर एक बड़ी डील होने के आरोपों पर अमित जोगी ने सफाई देते हुए तंज कसा और कहा कि एक अच्छे बीजेपी सरकार की जगह बुरी से बुरी कांग्रेस सरकार पसंद है। मेरी बीजेपी से कोई डील नहीं हुई है। जनता कांग्रेस ने सिर्फ बिलासपुर में ही प्रत्याशी घोषित किया है। प्रदेश की जनता सब समझ रही है, बीजेपी प्रदेश में 15 साल और कांग्रेस 5 साल सत्ता में रही है। दोनों ने प्रदेश की जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है। बीजेपी और कांग्रेस के बीच पति-पत्नी जैसा रिश्ता हो गया है। दोनों को छत्तीसगढ़ में सिर्फ भ्रष्टाचार और कमिशन दिख रहा है।


Tags

Next Story