CG Election : 36 गढ़ के इन विधायक महोदय की संपत्ति 5 साल में बढ़ी 36 गुना, गृहणी पत्नी भी बन गईं व्यवसायी

CG Election : 36 गढ़ के इन विधायक महोदय की संपत्ति 5 साल में बढ़ी 36 गुना, गृहणी पत्नी भी बन गईं व्यवसायी
X
विधायक महोदय ने 2018 में भी कांग्रेस के प्रत्याशी थे। तब उन्होंने स्वयं और पत्नी लीलावती के नाम से कुल 5.12 लाख रुपए की संपत्ति घोषित की थी। इसमें नगद के साथ पुश्तैनी जमीन का भी मूल्य शामिल है। पढ़िए पूरी खबर...

रविकांत सिंह राजपूत-मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के भरतपुर- सोनहत विधायक गुलाब कमरो की संपत्ति विधायक बनने के बाद पिछले 5 सालों में 36 गुना बढ़ गई है। 2018 में उनकी संपत्ति 5 लाख 12 हजार रुपए थी जो अब बढ़कर 1 करोड़ 85 लाख 60 हजार रुपए हो गई है।

भरतपुर-सोनहत से कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो ने अपना नामांकन दाखिल करते वक्त जमा किए गए शपथ पत्र में संपत्ति का ब्योरा दिया है। उस ब्योरे के मुताबिक मुताबिक विधायक गुलाब कमरो ने खुद, पत्नी और बच्चों के नाम पर 1 करोड़ 85 लाख 60 हजार रुपए की संपत्ति घोषित की है। इन 5 सालों में उनकी पत्नी भी गृहिणी से व्यवसायी बन गई हैं। हालांकि विधायक और उनकी पत्नी पर 35.88 लाख रुपए का बैंक लोन भी है।



नकद रकम और बैंकों में जमा हुए लाखों रुपए

शपथ पत्र के अनुसार गुलाब कमरो के खुद के पास नगद 1.87 लाख रुपए, बैंकों में जमा रकम 38 लाख 10 हजार 924 रुपये है। विधायक ने 7 लाख 50 हजार रु. का बीमा कराया है और डाकघर में जमा किया है। पत्नी लीलावती के नाम 10 लाख 10 हजार रु. बैंकों में जमा है और नकद एक लाख 73 हजार 481 रु. होना बताया है। उनके नाम मेसर्स पूजा एग्री एंड एलाइड व्यवसाय में 16 लाख 39 हजार रु. का निवेश बताया गया है। विधायक की बेटी अंजली के नाम बैंक खाते में 5 हजार 900 रुपये और नगद 32,543 रुपये होना बताया गया है। नाबालिग बेटी निशा सिंह के पास नगदी 2,458 रुपये और बैंक खाते में सुकन्या योजना के तहत 8,633 रुपए जमा हैं।

नई इनोवा खरीदी, जेवर भी बढ़े

विधायक गुलाब कमरो ने एक इनोवा कार खरीदी है, जिसका मूल्य 12 लाख रुपये बताया गया है। विधायक के नाम 65 ग्राम सोना है। पत्नी के नाम पर महिंद्रा ट्रैक्टर और स्कूटी खरीदी गई है। विधायक की पत्नी लीलावती के नाम पर 120 ग्राम सोना है। विधायक के पास कुल चल संपत्ति 63 लाख 70 हजार 255 रुपये, पत्नी की 42 लाख 16 हजार 536 रुपये बताई गई है।

खरीदी जमीनें, कर्ज भी लिया

विधायक गुलाब कमरो ने 2022 में 2.938 एकड़ भूमि खरीदी थी, जिसका वर्तमान बाजार मूल्य 9 लाख 62 हजार रुपये बताया गया है। गृह निर्माण मंडल के प्लॉट की बुकिंग के लिए उन्होंने 2 लाख रुपये अग्रिम दी है। वर्ष 2021 में विधायक ने रायपुर में पक्का मकान लिया है, जिसका वर्तमान बाजार मूल्य उन्होंने 65 लाख रुपए बताया है। इस अवधि में विधायक ने बैंकों से कर्ज भी लिया है, जिसकी अदायगी 35 लाख 1905 रुपए और पत्नी द्वारा 84,426 रुपये बकाया है।

2018 में कुल संपत्ति थी 5.12 लाख रुपए

विधायक गुलाब कमरो 2018 में भी कांग्रेस के प्रत्याशी थे। तब उन्होंने स्वयं और पत्नी लीलावती के नाम से कुल 5.12 लाख रुपए की संपत्ति घोषित की थी। इसमें नगद के साथ पुश्तैनी जमीन का भी मूल्य शामिल है।

पत्नी हैं मितानिन

गुलाब कमरो की पत्नी भी मितानिन है। शपथ पत्र में कमरो ने ये जानकारी नहीं दी है। शपथ पत्र में पत्नी के मितानिन होने का ज़िक्र नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि मितानिनों को सरकार से प्रतिमाह मानदेय भुगतान होता है।



Tags

Next Story