CG Election : कांग्रेस की दूसरी सूची कब आएगी ? बैज बोले- मुझ पर और जिम्मेदारी...चित्रकोट से कार्यकर्ता करेंगे प्रचार

CG Election : कांग्रेस की दूसरी सूची कब आएगी ? बैज बोले- मुझ पर और जिम्मेदारी...चित्रकोट से कार्यकर्ता करेंगे प्रचार
X
पीसी चीफ बैज ने कहा कि, चित्रकोट में प्रचार के लिए नहीं जाउंगा। प्रदेश अध्यक्ष होने के कारण मुझ पर पहले से ही जिम्मेदारी है...पढ़े पूरी खबर

रायपुर- कांग्रेस ने आज पहली सूची में 30 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार दिया है। अब सबकी नजर दूसरी लिस्ट पर है, इसके लिए 17 अक्टूबर को अहम बैठक होगी। जिसमें दूसरी लिस्ट को लेकर बातचीत की जाएगी। इसके बाद 18 या 20 अक्टूबर तक दूसरी सूची की घोषणा कर दी जाएगी।

बता दें, चित्रकोट से कांग्रेस ने पीसीसी चीफ दीपक बैज (Deepak Baij) को मौका दिया है। इसी को लेकर उन्होंने कहा कि, चित्रकोट में प्रचार के लिए नहीं जाउंगा। प्रदेश अध्यक्ष होने के कारण मुझ पर पहले से ही बस्तर में 12 सीटों के अलावा बाकी क्षेत्र की जिम्मेदारी है। इसलिए हमारे कार्यकर्ता चित्रकोट में प्रचार-प्रसार करेंगे।

Tags

Next Story