CG Election : जशपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विनय भगत समेत कुनकुरी,पत्थलगांव से कौन -कौन भरा नामांकन ... पढ़िए ...

CG Election : जशपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विनय भगत समेत कुनकुरी,पत्थलगांव से कौन -कौन  भरा नामांकन ... पढ़िए ...
X

जितेंद्र सोनी- जशपुर । छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले (Jashpur district)के तीनों विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी (Congress candidates)नामांकन दाखिल (nomination filed)करने जशपुर मुख्यालय पहुंचे। जहां जशपुर विधानसभा से विनय भगत (Vinay Bhagat)ने नामांकन दाखिल किया है तो वही पत्थलगांव विधानसभा (Pathalgaon Assembly) से रामपुकार सिंह( Rampukar Singh)ने अपना नामांकन भरा है। कुनकुरी विधानसभा (Kunkuri Assembly) से यूडी मिंज (UD Minj)ने नामांकन भरा है ।

इस नामांकन भरने के दौरान तीनों प्रत्याशीयों के साथ हजारों की संख्या में कांग्रेस समर्थक शामिल हुए। इस मौके पर सभी समर्थकों में भारी जोश और उत्साह देखने को मिला। तीनों प्रत्याशीयों ने अपनी जीत तय होने की बात कहीं और इस बार जनता अपना पूरा भरोसा दोबारा कांग्रेस पार्टी के ऊपर विश्वास जताएगी । इस बार फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है।


Tags

Next Story