CG Election: वोट देने लाइन में खड़ी महिला मतदाता की अटैक आने से मौत, बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झूमा-झटकी

CG Election: वोट देने लाइन में खड़ी महिला मतदाता की अटैक आने से मौत, बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झूमा-झटकी
X
बलौदाबाजार के कसडोल विधानसभा क्षेत्र में वोट देने लाइन पर खड़ी महिला मतदाता की हार्ट अटैक से मौत हो गई। भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बवाल मच गया। दोनों पार्टीयों के कार्यकर्ताओं ने मतदान केंद्र के बाहर मारपीट शुरू कर दी। पढ़िए पूरी खबर...

देवेश साहू-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सुबह से मतदान जारी है। मतदान केंद्रों के बाहर वोटर्स की लंबी लाइन लगी हुई है। इसी बीच जिला बलौदाबाजार के कसडोल विधानसभा क्षेत्र में वोट देने लाइन पर खड़ी महिला मतदाता की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

दरअसल, कसडोल के मतदान क्रमांक 76 मल्दा में वोट देने लाइन में खड़ी महिला मतदाता की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। मृतका का नाम सहोदरा (उम्र 60 वर्ष) बताया जा रहा है। भूपेंद्र अग्रवाल निर्वाचन अधिकारी कसडोल ने मामले की पुष्टि की है।

भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मचा बवाल

वहीं सारंगढ़ जिले के मतदान केंद्र क्रमांक 59, 60, 61 नगर पालिका स्कूल के बाहर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान वहां पर जमकर नारेबाजी भी हुई। दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच मचे इस बवाल को रोकने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस और बटालियन के सशस्त्र टीम मौके पर पहुंची।


Tags

Next Story