CG Election: टिकट मिलने के बाद प्रत्याशी छाया का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत... कांग्रेस की योजनाओं के दम पर जीत का किया दावा

सूरज सोनी-खरोरा। धरसींवा विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस (congress) प्रत्याशी छाया वर्मा टिकट मिलने के बाद पहली बार खरोरा (kharora) पहुंची। जहां ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद विशाल रैली निकाली गई, जहां हजारों लोग मौजूद रहे।
अटकलों और लंबे इंतजार के बीच आखिरकार पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा को धरसींवा विधानसभा से टिकट दिया गया है। टिकट मिलने के बाद पहली बार खरोरा (kharora) पहुंचने पर हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद छाया वर्मा ने नगर के मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे में जाकर अपनी जीत के लिए प्रार्थना की।

सीएम और छत्तीसगढ सरकार की प्रशंसा की
छाया वर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ सरकार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि दो साल कोरोना काल के बाद भी छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार ने सभी वर्ग के लोगों के लिए काम किया है। उन्होंने राज्य में फिर से कांग्रेस सरकार बनाने और धरसींवा से कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की और भूपेश सरकार के जन कल्याणकारी योजना के दम पर अपनी जीत का दावा किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर धारसींव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, निलेश चंद्रवंशी, सुरेंद्र गिलहरे, बबलू भाटिया, खूबी डहरिया, जुबेर अली, सहित हजारों कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS